Tata Punch EV : कार की फेमस कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई ब्रांड Tata Punch EV SUV को लांच कर दिया है। यह कार अपने बेहतरीन लुकअप और दमदार फीचर के साथ सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई है। आम तौर पर टाटा पंच ईवी को चार वेरिएंट में लांच किया गया है, जिसमे Smart Tata Punch EV, Advanture Tata Punch EV, Empowered Tata Punch EV, Empowered Tata Punch EV Plus शामिल हैं।
कार की शुरुवाती कीमत 10.99 लाख रूपए है, वहीँ इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 14.49 लाख रखी गई है। मात्र 21000 रूपए का टोकन पेमेंट का भुगतान करके आप इस कार को आसानी से बुक कर सकते हैं। जानकारी के लिए बताना चाहेंगे टाटा पंच ईवी कार की डिलीवर 22 जनवरी 2024 से शुरू की जाएगी, लेकिन कार लिए एडवांस बुकिंग चालू कर दी गई है। कार के बेहतरीन फीचर और अनेकों सेफ्टी फीचर के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।
Tata Punch EV SUV का डिजाईन
टाटा ने अपनी नई कार टाटा पंच ईवी को इस बार नए डिजाईन में प्रस्तुत की है, जिसमे फ्रंट फेशिया और बेस्ट बोनट फ्रंट एलईडी लाइट के साथ ग्रिल डिजाईन में खुबसूरत लुक देखा जा सकता है। कार के फ्रंट में बीचो बिच PUNCH EV का ग्राफिकल डिजाईन काफी खुबसूरत दीखता है, इसी पॉइंट पर कार की बैटरी इनबिल्ट की गई है। टाटा पंच कार को आप ग्रीन, रेड, ग्रे, वाइट, और एम्पावर्ड ऑक्साइड जैसे कलर में देख सकते हैं।
Tata Punch EV SUV के जबरदस्त फीचर
टाटा पंच ईवी के इंटीरियर फीचर की तरफ नजर डालें तो, कार के अंदर ईवी का कैबिन नया ड्यूल टोन थीम देखा जा सकता है। कार के अंदर अनेकों इंट्रेस्टिंग फीचर देखे जा सकते हैं जिन्हें आप नीचे बुलेट पॉइंट में पढ़ सकते हैं।
- कार के अंदर डैशबोर्ड में एक बेहतरीन लुक अप के साथ टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा हुआ है, जिसका साइज़ लगभग 10.25 इंच तक होगा।
- कार में डैशबोर्ड के नीचे क्रोम बोर्डेर वाली AC कुलिंग फीचर दिया गया है, जोकि गर्मियों में आपको राहत प्रदान करता है।
- इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए कार में वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, वायरलेस चार्जर के साथ कंट्रोलिंग सनरूफ फीचर दिए गए हैं।
- कार में 16 इंच वाले डायमंड कट आयल व्हील के साथ डिस्क ब्रेक फीचर देखा जा सकता है, जोकि हाई स्पेक के लिए खास होंगे।
- कार के अन्य फीचर में स्प्लिट एलईडी हेडलाइट, सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट्स शामिल हैं।
Tata Punch EV SUV बैटरी के साथ बेहतर रेंज
टाटा मोटर की इस कार में 2 बैटरी आप्शन दिए गए हैं, जिसमे छोटी बैटरी 25kWh और बड़ी बैटरी 35kWh लॉन्ग रेंज परफॉरमेंस देती हैं। छोटी बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद 315 किलोमीटर और बड़ी बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद 421 किलोमीटर तक की ड्राइविंग की जा सकती है। छोटी बैटरी के साथ 60 kW का दमदार मोटर जोड़ा गया है, जोकि 114 Nm का टार्क प्रदान कर सकता है, वहीँ बड़ी बैटरी के साथ 90 kW का बेस्ट और पावरफुल मोटर इनबिल्ट की गया है, जोकि 190 NM का टार्क जनरेट कर सकती है।
कार में लगी मोटर की सबसे बेस्ट खूबी यह है कि 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को पकड़ने के लिए मात्र 9.5 सेकंड लेती हैं। टाटा मोटर द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि कार की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी।
टाटा पंच ईवी कार की बैटरी रेंज से जुडी कुछ इम्पोर्टेन्ट बातें –
- कार ड्राइविंग के लिए इसमें 3 मोड देखे जा सकते हैं, जिसमे इको, सिटी और स्पोर्ट मोड शामिल हैं, इसके साथ ही हर मोड में 4 रेजेनरेसन लेवल देखा जा सकता हैं।
- कार में छोटी बैटरी के लिए 3.3 AC का चार्जर दिया गया है, जबकि बड़ी बैटरी के लिए 7.2 kW का चार्जर दिया जा रहा है।
- 50 kW, फ़ास्ट चार्जर के साथ मात्र 56 मिनट के अंदर कार को 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
Tata Punch EV SUV के सेफ्टी फीचर कौन से हैं
टाटा पंच ईवी कार में सेफ्टी के लिहाजे से हर वेरिएंट में लगभग एक सामान फीचर दिए गए हैं। जिसमे नीचे दिए गए सभी फीचर शामिल किए गए हैं।
टाटा पंच ईवी कार में सेफ्टी फीचर क्या – क्या हैं –
- कार में 6 एयर बेग दिए गए हैं।
- इसमें इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम फीचर मौजूद है।
- ISOFIX फीचर
- रोल ओवर मिटीगेसन फीचर
- ब्रेक डिस्क वाईपिंग फीचर
- फेडिंग कंपसेशन फीचर
- कार की सिक्यूरिटी के लिए इसमें 360 डिग्री का स्मार्ट कैमरा दिया गया है, जोकि आपकी कार के ऊपर कड़ी निगरानी रखता है।
Tata Punch EV Launched In India
टाटा मोटर की तरफ से अपनी नई कार टाटा पंच ईवी को भारत में पूरी तरह से लांच कर दिया गया है। इस कार को कुछ ही दिनों पहले 17 जनवरी 2024 के दिन लांच किया गया था, ऐसे में कोई भी व्यक्ति कार की एडवांस बुकिंग कर सकता है। कंपनी की ऑफिशियल नोटीफिकेसन के अनुसार 22 जनवरी 2024 के दिन, भारत में कार की डीलीवरी शुरू कर दी जाएगी।
Tata Punch EV Price in India
भारत में टाटा पंच ईवी कार की कीमत विभिन्न वेरिएंट के हिसाब से तय की गई है। इसकी शुरुवाती कीमत की बात की जाए तो, शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपए तक रखा गया है। वहीँ फीचर से लेस कार वेरिएंट के लिए अधिकतम प्राइस 15.49 लाख रुपए रखा गया है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के अंत तक आपने टाटा पंच ईवी कार के बारे में विस्तार से जाना और साथ ही आपने इसकी सभी फीचर को जाना, जोकि आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकते हैं। अगर आप हाल में किसी इलेक्ट्रिक कार को खरीदने की सोच रहें हैं तो आपको इस कार के बारे में जरुर जानना चाहिए, क्यूंकि आपके मन मुताबिक कार में सभी फीचर देखे जा सकते है। कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर फीचर के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं इसके साथ कार की प्राइसिंग के बारे में भी जान सकते हैं।
FAQ
टाटा पंच ईवी कार भारत में कब लांच होगी?
यह कार भारत में 17 जनवरी 2024 के दिन लांच की जा चुकी है।
टाटा पंच ईवी कार की कीमत क्या है?
इस कार की कीमत फीचर और वेरिएंट के अनुसार तय की गयी है, जिसमे शुरुवाती कीमत 10.99 लाख और अधिकतम कीमत 15.49 लाख तक है।
टाटा पंच ईवी कार के कुल कितने वेरिएंट लांच किए गए हैं?
टाटा पंच ईवी के कुल 33 वेरिएंट लांच किए गए हैं।
टाटा पंच ईवी कार की टॉप स्पीड क्या है?
टाटा पंच ईवी की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है।
ये भी पढ़े:
Work From Home Jobs For Ladies 2024 अब महिला घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकती है
Kab Bharat me aayega
काफी दमदार फीचर है।