Bade Miyan Chote Miyan Review in Hindi: Ai की मदद से यूनिक फील देने की पूरी कोशिश की गई है। जाने कैसी है मूवी

Bade Miyan Chote Miyan Review in Hindi: बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ, की फिल्म बड़े मियाँ और छोटे मियाँ  11 अप्रैल 2024 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी में बेहतरीन एक्शन सीन के साथ स्टोरी ड्रामा देखा जा सकता है। फिल्म के सीन को Ai की मदद से यूनिक फील देने की पूरी कोशिश की गई है। पूरी फिल्म लगभग 2 घंटे 44 मिनट की है। एडवांस एक्शन के साथ हाई लेवल की एक्टिविटी को शूट करने के लिए मूवी पर 350 करोड़ रुपए खर्च किए गए है।  मूवी का रिव्यू और मूवी में होने वाली एक्टिंग के साथ डायलॉग के बारे में जानने क आखिर तक जरुर पढ़ें। 

बड़े मियाँ छोटे मियाँ मूवी रिव्यू

फिल्म का नामबड़े मियां छोटे मियाँ
रेटिंग8.3 (By IMDB)
कलाकार का नामअक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, अन्य।   
निर्देशकअली अब्बास जफ़र
निर्माताअली अब्बास जफ़र, जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख 
लेखक आदित्य बसु, वाशु भगनानी, सूरज ज्ञानानी
रिलीज़ डेट 11 अप्रैल 2024
प्लेटफार्मसिनेमाघर
भाषाहिंदी
मूवी समय2 घंटे 44 मिनट

 

बड़े मियां छोटे मियाँ  फिल्म समीक्षा

बड़े मियां छोटे मियाँ मूवी के ट्रेलर से तो साफ़ साफ़ जाहिर हो गया था, की यह फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। मूवी में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों की जोड़ी के साथ एक्शन सीन को देखना काफी मजेदार हो सकता है। बॉलीवुड मूवी में साउथ इंडिया के स्टार पृथ्वीराज विलन के रोल में मूवी को पूरी तरह से बदलने वाले हैं। स्टार पृथ्वीराज के रोल को काफी यूनिक बनाया गया है, जिसमे वह फेस पर मास्क, हाथ में गन और ओवरकोट जैकेट पहने नजर आ सकते हैं। ऐसे में यह देखना काफी मनोरंजित होगा कि इस पोशाक के साथ उनकी एक्टिंग कैसे रहेगी? इसके अलवा फिल्म में लिए गए म्यूजिक पर दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पोंस दिया है। मूवी में हीरो के साथ मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी एक्शन सीन में फाइटिंग करते हुए दिख सकती हैं। 

बड़े मियां छोटे मियाँ फिल्म में स्टंट सीन का रोल

फिल्म के मुख्य प्रोडूसर अली अब्बास जफ़र के अनुसार मूवी में होने वाले स्टंट सीन के ऊपर करोडो रुपए खर्च किए गए हैं। मूवी में किए जाने स्टंट को इंटरनेशनल लेवल पर एक्ट किया गया है। मुख्य प्रोडूसर का कहना है कि एक्शन मूवी में स्टंट पार्ट एक अहम मुद्दा होता है, लोगों की सोच और पसंद का ध्यान रखते हुए, हमने इस फिल्म में कुछ यूनिक करने की कोशिस की है, जिसकी वजह से स्टंट सींन में करोड़ों तक का खर्चा बैठा है। 

(ये भी पढ़े:- Maidan Movie Review : मैदान मूवी का सेकंड हाफ लोगों का दिल जीत लेगा, जानिए मूवी की कहानी )

बड़े मियां छोटे मियाँ फिल्म के डायलॉग

बड़े मियाँ छोटे मियाँ फिल्म में आदित्य बसु के साथ अन्य राइटर ने मिलकर फिल्म काफी दमदार डायलॉग डालें हैं। जोकि दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहे हैं। 

इस डायलॉग के साथ फिल्म के फैन काफी कनेक्ट हो सकते हैं –

Ager Is  psychopath Ko Pakadna है तो हमें इससे भी बड़े 2 Psycho की जरुरत पड़ेगी।

अक्षय कुमार का डायलॉग –

Dil से सोल्जर और दिमाक से शैतान हैं हम, बच के रहना हमसे हिन्दुस्तान हैं हम ।

कुछ अन्य डायलॉग जो विडियो क्लिप के साथ वायरल हो सकते हैं –

Ye Maidan तेरा जरुर होगा, लेकिन Is Khel Ke Sabse Purane Khiladi हम हैं।

Ham Purane Dost हैं, Ek Dusre Ke Liye जान दे भी सकते हैं, साथ ही Ek Dusre Ke Liye जान ले भी सकते हैं

ये भी पढ़े

अप्रैल 2024 में रिलीज होने जा रही हैं, धमाकेदार बॉलीवुड मूवीज, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

3 thoughts on “Bade Miyan Chote Miyan Review in Hindi: Ai की मदद से यूनिक फील देने की पूरी कोशिश की गई है। जाने कैसी है मूवी”

Leave a Comment