12 Unique Business Ideas : आपने ढेर सारे बिज़नेस आइडियाज़ के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी ऐसे बिजनेस के बारे में सोचा है जो बाजार में एकदम नए हैं और तेजी से आगे बढ़ रहे हैं? अगर आप इस तरह के बिजनेस को अभी से शुरू करते हैं, तब आने वाले समय में आपकी गिनती बिजनेसमैन में होने वाली है। आज हम आपको इस आर्टिकल में 5 या 10 नहीं बल्कि 12 unique business ideas के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आप 12 unique business ideas in hindi में जानेंगे।
12 Unique Business Ideas List ये है।
- Tea Stall Services
- Food Truck Services
- Animal Tack Caring Services
- Wedding Card Services
- Podcaster Services
- Dropshipping Services
- Online Teaching Services
- YouTube Influencer
- Freelancing Writing Services
- Website And App Development Services
- Education Quiz Related Services
- Street Food Delivery Services
Tea Stall Services
12 unique business ideas में हमने सबसे पहले बिजनेस चाय की स्टाल को रखा है। भारत में, चाहे शहर हो या गाँव, लोगों का दिन चाय की एक प्याली से शुरू होता है। ये बात एकदम कॉमन है, लेकिन अगर आप एक व्यस्त जीवनशैली जीते हैं तो आपको यह बात थोड़ी अजीब लग सकती है। लेकिन कई सर्वे के अनुसार, ये यह सच है कि भारत के कोने कोने वाले चाय पीने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आप चाय की स्टाल लगाकर इस बिज़नस की शुरुवात आसानी से कर सकते हैं। लेकिन इसके साथ ही आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान देना जरूरी है तभी आपका बिजनेस फ्यूचर में डेवलप हो पाएगा।
चाय स्टाल के बिजनेस से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें –
- आप चाय की स्टाल की शुरुवात ऐसे जगह से कर सकते हैं, जहाँ से लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसी जगह पर आपके कम समय में आपके ग्राहक बन सकते हैं। जैसे रेलवे स्टेशन, ऑफिस या दफ्तर के बाहर, कॉलेज या स्कूल के बाहर, और बस के आस पास।
- चाय की स्टाल पर खाने पिने के दुसरे सामान भी रख सकते हैं, जिसकी वजह से आपकी कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है। जैसे कि पापे, बिस्कुट, नमकीन, समोसे, पकोड़े, ब्रेड, सिगरेट, और ठंडा पानी।
- अपनी स्टॉल पर चाय सबसे अलग बनाने की कोशिश करें, इसके लिए आप चाय में अदरक के साथ तुलसी की पत्तियां या इलायची का यूज कर सकते है।
- अपनी स्टॉल के आस पास का माहौल आकर्षित बनाए, आइडिया के लिए आप अपने स्टाल के आस पास सफाई रखें, हल्का फुल्का स्प्रे का यूज करें, और अपने स्टाल पर एक म्यूजिक प्ले डिवाइस रखें जिसकी मदद से ओल्ड सोंग्स को धीमी आवाज में प्ले करें।
- अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझें और जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने खाने पीने के सामान में परिवर्तन करें।
आप अपनी सर्विस को ऑनलाइन शुरू करके आस-पास के लोगों को ये सुविधा दे सकते हैं। इस तरह से आपके आस पास के लोग चाय के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं, जिसकी मदद से आपकी कमाई के चांस बढ़ सकते हैं।
Food Truck Services
खाने वाली चीजों का ट्रांसपोर्ट आज के समय में सबसे ज्यादा हो रहा है। इसके साथ ही आप खाने से जुड़े कच्चे माल का भी ट्रांसपोर्ट करके एक लम्बे समय तक चलने वाले बिजनेस की शुरुवात कर सकते हैं। इसके साथ ही कुछ होटल या रेस्टोरेंट से संपर्क करके इस तरह के बिजनेस को ऑनलाइन की तरफ भी मोड़ सकते हैं। ऑनलाइन आर्डर मिलने के बाद आप उनका आर्डर सही समय पर सही जगह पहुंचाते हैं।
फ़ूड ट्रक सर्विस बिजनेस के लिए महत्वपूर्ण बातें –
- ट्रांसपोर्ट ट्रक की मरम्मत और माल के डिलीवरी टाइम पर विशेष ध्यान दे, क्यूंकि अगर आप किसी होटल या बड़ी कंपनियों से जुड़कर उसे समय पर सर्विस की सुविधा प्रदान करते हैं तब हो सकता है आपके सर्विस में बढ़ावा देखने को मिले, जिसकी वजह से अपनी इनकम में भी बढ़ोतरी होगी।
- अगर आप ऑनलाइन सर्विस के साथ जुड़े हैं तब अपने आर्डर को ऑनलाइन अच्छे से मेनेजमेंट करना सीखें।
- अपने फ़ूड ट्रक के साथ आप खाली समय में दुसरे सामान की भी डिलीवरी कर सकते है, जोकि आपके एक्स्ट्रा कामों के साथ एक्स्ट्रा इनकम में गिना जाएगा।
Animal Tack Caring Services
आज के समय में जानवरों को पालना लोगों का इंटरेस्ट ही नहीं बल्कि जरूरत भी बन चुका है, ऐसे लोग जो अमीर लोगों की केटेगरी में आते हैं। अक्सर वो लोग अपने बंगले की हिफाजत के लिए भी डॉग को पालते हैं, इसके अलावा कुछ लोगों का खुद का शौख होता है, जिसकी वजह से ऐसे लोग अपने घर में एनिमल रखना पसंद करते हैं। आप इन्ही एनिमल की केयर करके अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
एनिमल केयरिंग सर्विस के लिए महत्वपूर्ण बातें –
- अपने ग्राहक के एनिमल की केयर में महत्वपूर्ण बातों का ध्यान दे।
- एनिमल की साफ़ सफाई का वेशेष ध्यान रखे।
- एनिमल की डाइट पर विशेष ध्यान रखें।
- एनिमल को जानवरों की स्किल के साथ इंटेलीजेंट बनाने की कोशिश करें।
- आप एनिमल की हेल्थ का ध्यान रख सकते है।
अगर आप ऊपर बताई गई महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देते हैं तब आपसे सभी ग्राहक satisfy होंगे और अपने Pet Animal की देखभाल के लिए हमेशा आपके ऊपर ही ट्रस्ट करेंगे।
Online Wedding Card Services
आपने वेडिंग कार्ड के बारे में तो सूना ही होगा, अक्सर लोग शादी के लिए कार्ड छपवाते हैं, जोकि एक प्रकार की ऑफलाइन सर्विस होती है, लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है कि इसकी वजह से कागज की खपत होती है और ये कागज पेड़ से बनते हैं। अगर पेड़ कम हुए तो मतलब हम सबके लिए oxigen में कमी देखी जा सकती है। अगर यही सेवा ऑनलाइन तरीके शुरू कर दी जाए तो क्या होगा? इसमें ना सिर्फ एक बिजनेस का ही डेवलपमेंट नहीं होता बल्कि Buyer एंड Seller दोनों लोगों को फायदा पहुंचता है लेकिन कैसे ? चलिए आगे जानते हैं।
किसे और कौन से फायदे पहुंचेंगे ?
- अगर ऑनलाइन वेडिंग कार्ड की सर्विस शुरू की जाए तो इसमें Buyer को इस तरह फायदा पहुंचाता है कि उन लोगों को शादी का कार्ड देने के लिए दूर दराज के रिश्तेदारों के घर नहीं जाना पड़ता था। लेकिन ऑनलाइन वह सभी लोग ऑनलाइन वेडिंग कार्ड खरीदकर अपने रिश्तेदारों तक पहुंचा सकते हैं।
- Seller को कैसे फायदा पहुंचाता है? यहाँ पर सेलर ऑनलाइन एप या एक तरह की वेबसाइट को डेवलप करता है जिसकी मदद से किसी भी फैमिली वाले कार्ड से जुड़ी इनफार्मेशन फिल करके अपना एक डिजिटल वेडिंग कार्ड रेडी कर सकते हैं, और वो इस कार्ड को खरीदकर अपने रिश्तेदारों तक ऑनलाइन ही पहुंचा सकते हैं। जिसके परिणामस्वरूप तय की गई राशि का पूरा हिस्सा एप डेवलपर और वेबसाइट डेवलपर के अकाउंट में जाता है।
Podcaster Services
आज भी कई लोग ऐसे हैं, जो पॉडकास्ट बिजनेस के बारे में नहीं जानते। लेकिन बिजनेस की लाइन में आज ये तेजी से उभरता हुआ प्लेटफार्म है। आने वाले कल में ज्यादा से ज्यादा लोग इस बिजनेस से जुड़ सकते है। इस तरह के बिजनेस में पॉडकास्टिंग होती है। जिसमे अलग अलग मुद्दों पर कैमरे के सामने या माइक पर बातचीत की जाती है। अगर आप भी किसी टॉपिक के बारे में एक्सपर्ट लेवल की जानकारी रखते हैं तब आप पॉडकास्टिंग जैसा बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
पॉडकास्ट बिजनेस के बारे में महत्वपूर्ण बातें –
- सबसे पहले किस एक टॉपिक का चुनाव करने जिसके बारे में आप अधिक जानकारियां अपने पास रखते हैं, जिसकी वजह से आपको पॉडकास्टिंग करने में आसानी होगी।
- अपने टॉपिक के जुड़े लोगों की सोच समझें, कि वो लोग आपके टॉपिक के अंतर्गत क्या जानना चाहते है।
- पॉडकास्ट एक अलग तरह का नाम दें जो लोगों के दिमाग में आसानी से बैठ जाए, इससे ज्यादा लोग आपके पॉडकास्ट को विजिट करें।
- एक अच्छी क्वालिटी का माइक, हैडफ़ोन , और सॉफ्टवेर आपके पास होना चाहिए, ताकि आपकी voice लोगों को अपने पास खिंच सके।
- आप किसी एडिटर को अपने साथ रखें, जो आपके पॉडकास्टिंग को next लेवल का बना सके।
- आप अपनी पॉडकास्टिंग का प्रमोशन करवा सकते हैं, इसके लिए आप सोशल मीडिया, वेबसाइट, ईमेल मार्केटिंग की हेल्प ले सकते हैं।
मान लो आपने पॉडकास्टिंग कर ली, लेकिन अब आपके मन में सवाल होगा कमाई कैसे होगी ? तो जानकारी के लिए बता दें, आप अपने पॉडकास्टिंग को कमाई के लिए Apple Podcast, Spotify, Google Podcast अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। कितनी कमाई होगी? ये आपके podcast पर मिलने वाले रिस्पांस पर डिपेंड करता है। इसके लिए आप अलग आलग Postcast प्लेटफार्म पर इनकम से जुडी पालिसी को पढ़ सकते हैं।
Dropshipping Services
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में ऑर्डर सामान को सही पते पर भेजा जाता है। इस बिजनेस में आप Buyer को डिलीवरी की सर्विस देते हैं, लेकिन इसके लिए आपको इनकम, बड़ी बड़ी कंपनियां देती हैं। इस तरह के बिजनेस के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।
- अगर आप खुद की dropshipping करते हैं तब आपको उन चीजों पर फोकस करना चाहिए, जिसकी डिमांड E Commerce site ज्यादा है।
- आपको अपनी सर्विस में ड्रॉपशिपिंग के साथ कुछ एक्स्ट्रा चीजें भी ऐड करनी चाहिए जो आपको दूसरे लोगों से अलग बनाए।
- अपनी ड्रॉपशिपिंग सर्विस की ऑनलाइन साइट डेवलप करें, ताकि आपको ज्यादा आर्डर मिल सकें।
Online Teaching Services
एजुकेशन का स्तर जिस तरह से अब तक बढ़ा है, उसी तरह शिक्षित होने की जरूरते भी काफी ज्यादा बढ़ चुकी हैं। ऐसे में जो लोग ऑनलाइन स्टडी में इंटरेस्ट रखते हैं आप उनके लिए टीचिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप जिस तरह की एजुकेशन या स्किल में माहिर हैं उस तरह की टीचिंग करके ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए इनकम कर सकते हैं।
कमाई का जरिया –
- Umedy की वेबसाइट पर अपनी teaching कोर्स को बेच सकते हैं।
- Teachable इस प्लेटफार्म पर आपको Teaching करने का मौका मिलता है।
- Skillshare प्लेटफार्म स्टूडेंट को स्किल सिखाकर इनकम कर सकते हैं।
- Teaching Youtube चैनल बनाकर Adsense के जरिए इनकम की जा सकती है।
YouTube Influencer
अगर आप किसी टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी लगते हैं तब आप YouTube जैसे प्लेटफार्म का यूज करके इनकम जनरेट कर सकते हैं। कोई भी Influencer अपने हिसाब से YouTube चैनल बनाकर अपनी यूजर वैल्युएबल विडियो को अपलोड कर सकते हैं, यहाँ पर आपको इनकम Adsense से होती है।
ध्यान देने योग्य बातें –
- किसी ऐसे टॉपिक का चुनाव करें जिस पर यूट्यूब क्रिएटर की इनकम ज्यादा हो।
- भारत में मुख्य रूप से फाइनेंस, लॉ एंड लीगल, लोन, और ऑनलाइन अर्निंग जैसी हिंदी भाषा में बनाई जाने वाली वीडियो पर अच्छी कमाई हो जाती है।
- आपकी वीडियो पर चलने वाले ऐड पर मिलने वाले रिस्पांस के हिसाब से आपकी कमाई ज्यादा या कम हो सकती है।
इसके अलावा आप youtube par paise kaise Kamaye के बारे में भी जान सकते हैं जो आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है!
ये चीज आपके काम की हो सकती है : YouTube Par Video Viral Kaise kare
Freelancing Writing Services
राइटिंग स्किल आज के टाइम में उतना ही इम्पोर्टेंट बन चुकी है जितना सोशल मीडिया पर शूटिंग होने वाली वीडियो। आप एक फ्रीलान्स के तौर पर किस भी एजेंसी या फिर अपने खुद के क्लाइंट के लिए राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
Website And App Development Services
आजकल बड़ी बड़ी कंपनियां या बिजनेस मैन अपने बिजनेस को Devlope करने के लिए वेबसाइट और एप की मदद लेते हैं। अगर आप ऐसे क्लाइंट की वेबसाइट और एप को मैनेज करते हैं, तब आप एक ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। आप ऐप या वेबसाइट डेवलप सर्विस के साथ मैनेजमेंट की सर्विस भी दे सकते हैं। अगर आप ऐसे कई क्लाइंट के लिए का करते हैं, तो आप एक अच्छी इनकम जेनरेट कर सकते हैं।
Education Quiz Related Services
आपने ऐसी कई वेबसाइट देखी होंगी जो ऑनलाइन वेबसाइट पर एजुकेशन quiz जैसी सर्विसेज के बदले अच्छा खासा पैसा चार्ज करती हैं। लेकिन बढ़ते प्राइस की वजह से इन्हें बहुत कम लोग पूछते हैं। इसी मौका का फायदा उठकर आप खुद की Quiz से जुड़ी वेबसाइट तैयार कर सकते हैं, और quiz करवाने के बदले लोगों से सही चार्ज ले सकते हैं। इस वेबसाइट की मदद से आप खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।
Street Food Delivery Services
आपने किसी रेस्टोरेंट या होटल में चाट या दुसरे फ़ूड को जरुर खाया होगा, लेकिन वहां पर जेब भी ढीली हो जाती है। अगर आपको उससे अच्छे स्वाद का फ़ूड कहीं आस पास मिल जाए तो सोने पे सुहागा हो जाए। आपने स्ट्रीट फ़ूड का स्वाद भी जरुर चखा होगा। अगर हाँ तो आपको पता चल गया होगा कि खाने का स्वाद सबसे बेस्ट कहाँ है और कहाँ पर लोगों की भीड़ ज्यादा होती है? स्ट्रीट फ़ूड के लिए मीठे पर मक्खी जैसी भीड़ इक्कठा होती है। अगर लोगों को स्ट्रीट फ़ूड की डिलीवरी मिल जाए, तो इस तरह के फ़ूड का मजा सभी लोग ले पाएंगे। ऐसे में आप लोगों के लिए स्ट्रीट फ़ूड डिलीवरी का बिजनेस फायदेमंद हो सकता है।
निष्कर्ष
इस ब्लॉग पोस्ट में आपने 12 unique business ideas in hindi में पढ़ा, इसके साथ ही आपने बिजनेस को डेवलप करना भी सीखा। आप बताए गए उपरोक्त 12 unique business ideas में से अपने सुविधानुसार किसी एक बिजनेस का चुनाव कर सकते है और बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपको किसी एक बिजनेस के बारे में अधिक जानकारियां चाहिए, तब आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं, अगले आर्टिकल आपके सवालों का जवाब मिल जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े जाने ब्लॉग
गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस || गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? || कम लागत वाले लघु उद्योग || फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज || पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज ||
Very helpful