7 वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज जॉब जो घर बैठे कर सकती हैं

वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज: यदि आप महिला या एक लड़की है और ऑफिस नहीं जा सकते और घर बैठे पैसे कामना चाह रहे है तो टेंशन की कोई बात नहीं आप घर बैठे भी महीने के अच्छी खासी कमाई कर सकते है। आज कल महिला आपने घर चलाने के साथ- साथ दिन के 4 से 5 घंटे देकर कमाई कर रही हैं।

अभी के समय में हर महिला चाहती है, की आपने घर के देखभाल करने के बाद कुछ काम कर ले जिससे उनकी ज़िन्दगी और भी खुशहाल हो जाये। और अपनी कुछ इक्छाएं पूरी कर सके। तो आज हम इस आर्टिकल में इसी के बारे में आपको बतायेगे की महिलाओ के लिए महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज कौन – कौन सा है। तो इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़े।

क्या बिना निवेश किए महिलाएं घर बैठे जॉब कर सकती है?

यदि आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम है। या नहीं या फिर यह सवाल आ रहा होगा कि बिना इन्वेस्ट किये क्या पैसे कमाने के कुछ ऐसे वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज के लिए तरीके हैं।

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कामना छह रहे हैं तो कुछ आवश्यक चीज़ जो आपने पास होनी चाहिए जैसे की एक लैपटॉप या कंप्यूटर, एक मोबाइल, इंटरनेट कनेक्शन और एक बैंक अकाउंट नंबर ताकि आपके अकाउंट में पैसा जा सके। अगर आपके पास ये सारी चीज़े है तो आप आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकते है।

कौन- कौन से ऐसे वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज जॉब है जो महिलाएं कर सकती हैं।

तो यहाँ उन सभी महिलाओं के लिए अवसर जो घर बैठे पैसा कामना चाह रही है। पर समझ नहीं आ रहा है कैसे करना है। तो हम निचे ऐसे ही जॉब के बारे में चर्चा करेंगे और जानेगे की कौन- कौन से ऐसे वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज जॉब है। तो ध्यान से पढ़े 7 ऐसे आइडियाज नीचे दिया गया है:-

घर बैठे डेटा एंट्री का जॉब

डेटा एंट्री एक ऐसा जॉब है जिसमे कंप्यूटर पर जानकारी को इनपुट किया जाता है। और वह जानकारी किसी भी प्रकार की हो सकती है, जैसे की कोई टेक्स्ट रहेगा आपको बीएस Excel Sheet में एंट्री करना रहेगा, या नंबर, या इमेज। डेटा एंट्री का उपयोग विभिन्न प्रकार के उद्देश्य लिए किया जाता है, जैसे कि रिपोर्ट बनाना, डेटाबेस को अपडेट करना, या किसी बिज़नेस के उत्पादों या सेवाओं को Excel में सूचीबद्ध करना।

डेटा एंट्री के जॉब में क्या करना होगा।

  1. टेक्स्ट डेटा एंट्री: यह सबसे आसान काम है इसे कोई भी आसानी से कर सकता है। इसमें आपको बस डेटा की एंटी करना होता हैं। जैसे की किसी टेक्स्ट (Text) को एक फ़ॉर्मेट से दूसरे फ़ॉर्मेट में बदलना, या किसी टेक्स्ट को एक फ़ाइल से किसी दूसरी फ़ाइल में एंट्री करना हो सकता है।
  2. नंबर डेटा एंट्री: इसमें आपको एक संख्याओं का एक डेटाबेस मिलेगा और आपको एक्सेल शीट (Excel Sheet) में इनपुट करना रहेगा।
  3. इमेज डेटा एंट्री: इसमें आपको इमेज को डिजिटाइज़ करना रहेगा या इमेज से टेक्स्ट या नंबर निकालना और शामिल करना रहेगा है।
डेटा एंट्री के लिए क्या-क्या आना चाहिए।

डेटा एंट्री के जॉब के लिए आपको किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है इसके लिए कुछ बुनियादी चीज है जो आपको आना चाहिए। जैसे की :

  • कंप्यूटर का बस बेसिक चीज़ पता होनी चाहिए
  • टाइपिंग की अच्छी गति होनी चाहिए
  • ध्यान केंद्रित करने की क्षमता होनी चाहिए
  • सटीकता और समयबद्धता होनी चाहिए

डेटा एंट्री के बहुत से प्रकार के जॉब उपलब्ध है। जैसे कि ऑफिस जॉब और घर बैठे जॉब शामिल है, अब दोनों बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। डेटा एंट्री का जॉब में आपके प्रति घंटा या प्रतिशत के आधार पर पैसे दिए जाते हैं।
वर्क फ्रॉम होम फॉर लेडिज के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यदि आप वर्क फ्रॉम होम जॉब की तलाश कर रहे है तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा देना

वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज की आप तलाश कर रहे थे। तो आप महिला है और आप कही जाना नहीं चाहते है। और घर बैठे पैसा कामना चाह रहे है तो आप ऑनलाइन भी बच्चों को शिक्षा दे सकते हैं। बहुत सारे पलेटफार्म हैं। जैसे की आप youtube पे ऑनलाइन शिक्षा दे सकते है। और ऑफलाइन में आप बच्चों को आपने घर बुला के शिक्षा दे सकते है। और आप दिन के 3 या 4 घंटे दे के पैसा कमा लेंगे।

घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा देना महिलाओं के लिए एक बढ़ता हुआ चलन होता जा रहा है। इसकी बहुत सारी वजह हैं। जैसे की :

  • तकनीक की उपलब्धता: अभी घर – घर में इंटरनेट की सुविधा हो गयी है। जिसके चलते ऑनलाइन शिक्षा पाना बहुत ही सरल हो गया है। और बच्चे कही से भी कही भी शिक्षा प्राप्त कर लेंगे।
  • समय की उपलब्धता: इंटरनेट के आने से अब बच्चे आपने काम या अन्य जिम्मेदारियों के साथ-साथ ऑनलाइन शिक्षा आपने समय के अनुसार ले सकते है।
  • स्थान की स्वतंत्रता: बच्चे अब दुनिया के किसी भी जगह से चाहें वह India के किसी भी कोने में हो वह ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

घर बैठे Freelancing Job

वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज की बात आती है तो freelancing की बात आ ही जाता है यह बहुत ही फेमस है। freelancing में क्या करना होता है आपने मन में ये सवाल आ रहा होगा तो आपको बता दे की freelancing में आपको online काम मिलेगा। जैसे की आपको graphic design, content writing, website desigin, software development, digital marketing, या digital painting, इत्यादि। इसमें में से किसी एक में अगर आती है। तो freelancing से आप आसानी से पैसा कमा सकते है।

Freelancing की बहुत सारी ऐसे वेबसाइट है। जहां आपको Online काम मिल जायेगा जो भी आपके पास योग्यता हैं। Freelancing Website ये हैं। Fiverr, Upwork, Freelancer.com, और Guru इत्यादि। इन सारी वेबसाइट पे जा के अपना प्रोफाइल बना ले जिससे आपको कंपनी contact कर सके।

घर बैठे फैशन डिज़ाइनिंग और बुटीक का काम

आज दौर फैशन का दौर है हर रोज़ नया फैशन मार्किट में आता है तो अगर आप महिला है और आपको डिज़ाइनिंग आती है। तो आप बुटीक का काम एक आपके लिए अच्छा विकल्प है, अगर आपको डिज़ाइनिंग नहीं आती है तो आप You Tube से भी सिख सकते है। आपको फैशन डिज़ाइनिंग के हज़ारो वीडियो मिल जायेंगे वहां से आप आसानी से सिख सकते है।

अगर आप घर बैठे फैशन डिज़ाइनिंग और बुटीक का काम शुरू करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होगी:

  1. फैशन डिज़ाइनिंग का ज्ञान होना चाहिए
  2. फैशन डिज़ाइनिंग नहीं आती है तो You Tube से सिख सकते है।
  3. ऑनलाइन मार्केटिंग और बिक्री कौशल

घर बैठे Youtube से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं

क्या आपको पता वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज के लिए Youtube से भी पैसा कमना एक अच्छा अवसर हैं। आज घर बैठे बहुत सरे लोग youtube से पैसा लाखो कमा रहे हैं। यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जहा आप कोई सा भी वीडियो बना के वहां डाल सकते हैं। YouTube पे Ads के माध्यम से पैसा मिलता हैं।

YouTube से पैसा कमाने के लिए, सबसे पहले आपको एक YouTube चैनल बनाना होगा। और उस पे आपको रोज़ना 1 या 2 उस चैनल पे डालना होगा। जिससे आपका चैनल जल्दी Grow कर जाये आपको YouTube से पैसा कमाने के लिए आपके चैनल पे 1000 subscribers और 4,000 घंटा Watch Time रहना चाहिए आपके वीडियो पे तब आपको YouTube से पैसा आने लगेगा।

Graphic Designer का जॉब

Graphic Designing क्या है जैसे की आप बड़े-बड़े Company या किसी Brand का Image देखते है सोशल मीडिया पे फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि पे। तो वो इमेज Graphic Designer ही बनाया होता है। इसके लिए मोटा पैसा लेते है। बस वो कुछ टूल्स का इस्तमाल कर के इतने अच्छे – अच्छे आकर्षक बैनर और होर्डिंग्स बना देते है।

5 Free Graphic Design टूल्स

  1. Canva
  2. PhotoDirector
  3. Photoshop
  4. Crello
  5. Krita

इन सारी टूल्स के मदद से आप भी अच्छे- अच्छे बैनर और होर्डिंग्स बना सकते है। और ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमा सकते है। अगर आपको Graphic Design नहीं आती है। तो इसको सीखना बहुत आसान है। सबसे बढ़िया तरीका आप YouTube पे फ्री में सिख सकते है। WsCube Tech चैनल है वह आप फ्री में ऑनलाइन घर बैठे सिख सकते है।

Content writer का जॉब

Work From Home For Ladies के लिए Content Writing का जॉब एक अच्छा बिकल्प है। अगर आपको लिखने का शौख है। तो कंटेन्ट राइटिंग का जॉब आप कर सकते है ऑनलाइन और घर बैठे उसमे आपको विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए लिखना होगा, जैसे किसी वेबसाइट, ब्लॉग, ईमेल, सोशल मीडिया पोस्ट, इत्यादि के लिए आपको लिखना होगा।

आपको ऐसा लिखना होगा की कोई भी उस वेबसाइट या पोस्ट को देखे तो उसे पढ़ने का मन करे। और आपको यूनिक लिखना होगा कही से कॉपी पेस्ट नहीं करना रहेगा। इसके जॉब के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। जैसे Fiverr, Upwork, Freelancer.com, इत्यादि आप किसी कंपनी के लिए भी लिख सकते है। Remote जॉब भी मार्केट में उपलब्ध हैं।

अभी कंटेंट राइटर 1 word लिखने का 1 रूपया चार्ज करता है। अगर 1 हजार word का एक आर्टिकल लिखा तो 1 हजार रूपया हो गया। तो आप भी ऐसे ही कमा सकते है।

 निष्कर्ष

तो ऊपर आपको वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज के बारे में स्टेप बाय स्टेप हमने बताए हैं। जिससे आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको ये आर्टिकल पढ़ के अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। जिससे उनका भी हेल्प जो जाये। अगर आपका मेरे लिए कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।

6 thoughts on “7 वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज जॉब जो घर बैठे कर सकती हैं”

Leave a Comment