नरेंद्र मोदी जी के परिवार: बच्चे, भाई और अन्य सब कुछ जानने के लिए यहाँ पढ़े

नरेंद्र मोदी जी का पारिवारिक परिचय : भारत के 14वें प्रधानमत्रीं, जिन्होंने भारत के लिए अपने कार्यकाल के दौरान अनेकों सामाजिक कार्य संपन्न किए हैं, आज देश का बच्चा बच्चा उन्हें नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम से जानता है। वह वर्ष 2014 से 2019 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्यरत रहे, लोगों ने उनके काम को काफी सराहा, जिसके परिणामस्वरूप एक बार फिर से उन्हें प्रधानमंत्री के पद पर देश की सेवा करने का अवसर मिला, तब से अब तक उन्होंने भारत के उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास किए। अब वर्ष 2024 में उनके कार्यकाल का समापन होने वाल है ऐसे में इन्टरनेट पर लोग मोदी जी के बारे में अनेकों सर्च हो रही हैं, आज उन्ही सर्च का निवारण हेतु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Narendra Modi) के परिवार के बारे में चर्चा करेंगे, और साथ ही जानेंगे नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं ?

नरेंद्र मोदी जी के बारे में महत्वपूर्ण विवरण

पूरा नामश्री नरेंद्र भाई दामोदरदास मोदी
जन्म समय17 सितम्बर 1950 (73 वर्ष)
जन्म स्थानवडनगर, मेहसाना (गुजरात) भारत 
पार्टी समर्थनभारतीय जनता पार्टी
शिक्षा विवरणपोस्ट ग्रेजुएट
व्यवसायसामाजिक कार्यकर्ता (प्रधानमंत्री)
पिता का नामदामोदरदास मूलचंददास मोदी
माता का नामश्रीमती हीराबेन दामोदरदास मोदी
पत्नी का नामश्रीमती जशोदाबेन मोदी
पत्नी का व्यवसायगृहणी
धर्महिन्दू
स्थाई पताC-1, सोमेश्वर टेनमेंट, रणिप, अहमदाबाद गुजरात – 382480
वर्तमान पता7, लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली – 110011
वेबसाइटwww.narendramodi.in
सोशल मीडियाफेसबुक, ट्विटर 

 

नरेंद्र मोदी का पूरा नाम | Narendra modi full name in hindi

श्री दामोदरदास मूलचंददास मोदी और श्रीमती जशोदाबेन मोदी की तीसरी संतान नरेद्र मोदी जी है। वह मुख्य रूप से सामजिक कार्यकर्ता है। मोदी जी (Narendra Modi) ने 30 मई 2019 के दिन भारत के प्रधानमत्री के रूप में शपथ ली थी, जोकि उनके कार्यकाल का दूसरा मुख्य स्थान था, इससे पहले वह वर्ष 2014 से लेकर 2019 तक प्रधानमन्त्री के रूप में देश की सामाजिक और आर्थिक रूप से सेवा कर चुके हैं। न्यूज़ चैनल हो या एफएम रेडियो हर जगह मोदी जो को नरेद्र मोदी के नाम से जाना जाता है।

क्या अपने कभी मोदी जी (Narendra Modi) का पूरा नाम जानने की कोशिश की है? अगर आप मोदी जी का पूरा नाम नहीं जानते तो, जानकारी के लिए बताना चाहेंगे, देश के प्रधानमन्त्री मोदी जी के मुख्य दस्तावेजों पर उनका पूरा नाम लिखित है, जिसके अनुसार मोदी जी का पूरा नाम “नरेद्र भाई दामोदरदास मोदी ” (Narendra Bhai Damodar Das Modi) है।

नरेंद्र मोदी के कितने भाई हैं | Narendra modi brothers

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Narendra Modi) के पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो उनके परिवार में एक बहन है, मोदी जी की बहन का नाम वासंतीबेन हसमुखलाल मोदी है, इसके साथ ही बताना चाहेंगे उनके बहन की शादी हसमुख भाई नामक व्यक्ति से हुई है। मोदी जी के भाइयों की बात की जाए तो मोदी जी के परिवार में उनको लेकर कुल 5 भाई हैं जिसमे से तीसरा नंबर नरेद्र मोदी जी का है। नरेंद्र मोदी के कितने भाई हैं ? इस सवाल का जवाब आप आगे विस्तार से जानेंगे।

नरेंद्र मोदी जी (Narendra Modi) के भाइयों का विवरण इस प्रकार है –

अगर आप नरेंद्र मोदी जी (Narendra Modi) के भाइयों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप आर्टिकल में आगे उनके चार भाइयों में सबसे बड़े भाई, दुसरे नंबर के भाई, चौथे नंबर के भाई, और सबसे छोटे भाई के बारे में विस्तार से जानेंगे।

नरेंद्र जी के सबसे बड़े भाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Narendra Modi) के सबसे बड़े भाई का नाम सोमभाई मोदी है जोकि स्वास्थ्य विभाग में काम करते थे, अब वह रिटायर हो चुके हैं। वर्तमान में मोदी जी के सबसे बड़े भाई अहमदाबाद की एक छोटी जगह पर ओल्ड एज होम चलातें है। सोमभाई मोदी ने अभी तक नरेंद्र मोदी जी के बारे में सोशल मीडिया या अन्य लोगो से आपसी संबंधों के बारे में कुछ भी नहीं बताया है। एक तरह से दोनों भाइयों के संबंधों पर पर्दा डाला गया है।

नरेंद्र जी के दुसरे भाई

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी जी (Narendra Modi) के एक अन्य भाई का नाम अमृतभाई मोदी है। अमृतभाई मोदी पेशे से लेथ मशीन के ऑपरेटर थे। उनके कार्यकाल का समय वर्ष 2005 में ख़त्म गया था।  वर्तमान में अमृतभाई मोदी अहमदाबाद में रहते हैं उनकी एक पत्नी है जिसका नाम चंद्रकांता बेन है। उनके परिवार में उनकी पत्नी के साथ उनका बेटा और बेटे की पत्नी के साथ उनके दो बच्चे हैं, संजय किसी छोटे कारोबार में कार्यरत है। संजय ने अपने कमाई की जमा पूंजी से एक कार भी खरीदी है जिसको वह ख़ास मौके इस्तेमाल करते हैं। 

मोदी जी के भाई के बेटे संजय का कहना है कि, वह मोदी से अब तक दो बार ही मिले  हैं जिसके बाद उनकी मोदी जी से कभी मुलाकात नहीं हो पाई।

नरेंद्र जी के चौथे नंबर के भाई

प्रह्लाद मोदी,  प्रधानमंत्री (Narendra Modi) के चौथे नंबर के भाई हैं, जबकि तीसरे नंबर पर स्वं नरेंद्र मोदी जी हैं प्रह्लाद मोदी,  प्रधानमंत्री जी से 2 साल छोटे हैं। प्रह्लाद मोदी जी अहमदाबाद में एक टायर का शोरूम चलाते हैं, उनके परिवार में उनकी पत्नी भागतीबेन मोदी का निधन हो चूका है, उनके निधन के बाद प्रह्लाद मोदी का बेटा मेहुल उनके साथ रहता है। प्रह्लाद मोदी भी नरेन्द्र मोदी जी की तरह समाजसेवक है, वह देश के सामाजिक मुद्दों पर आवाज उठाते रहते हैं। 

नरेंद्र जी के सबसे छोटे भाई

नरेंद्र जी (Narendra Modi) के सबसे छोटे भाई का नाम पंकजभाई मोदी है उनकी शादी श्रीमती सिताबेन जी से हुई है। पकजभाई मोदी जी सुचना विभाग से रिटायर हैं। वर्तमान में वह गांधीनगर की रायसण सोसाईटी में रहते हैं। 

इस तरह से नरेंद्र मोदी के कितने भाई  सवाल का जवाब आपने प्राप्त कर लिया है, लेकिन नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं? अगर आप भी इस बात से अनजान है तो आर्टिकल में आगे उनके बच्चे हैं या नहीं के बारे में पूरा सच जानेंगे।

नरेंद्र मोदी जी की कितनी संतान हैं | Narendra modi children’s

नरेंद्र मोदी जोकि (Narendra Modi) भारत के वर्तमान प्रधानमत्री है, पिछले पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने देश के लिए सामाजिक सहायता प्रदान की है, जिसकी मदद से देश को विकास की तरफ अग्रसर होने में काफी मदद मिली है। वर्ष 2024 में जैसे ही नरेंद्र मोदी जी का कार्यकाल पूरा होने वाला है, उसी के साथ इन्टरनेट पर देश के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में अनेकों रिसर्च हो रही है, उन्ही में से एक रिसर्च के अनुसार गूगल बाबा से मोदी जी के परिवार के बारे में से पूछा जा रहा है। मोदी जी के पारिवारिक जीवन को लेकर अनेकों सवाल उठ रहे हैं जिसका जवाब जानने के लिए लोग काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। उन्ही सवालों में से एक है नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं ?

नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं

अगर आप इंटरनेट पर इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं कि “ नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं ?” तो जानकारी के लिए बताना चाहेंगे, मोदी जी की शादी 18 वर्ष की उम्र में हो गई थी, लेकिन वह पारिवारिक जीवन से हमेशा दूर रहे और उन्होंने अपने जीवन का आधे से ज्यादा भाग समाज सेवा और देश कल्याण में समर्पित कर दिया। लेकिन इसके साथ लोग इन्टरनेट पर सर्च कर रहें है कि “ Narendra Modi Ke Bete Ka Naam Kya Hai?” अगर आपका भी यही सवाल है तो आपको बता दें, मोदी जी की कोई संतान नहीं है। शादी के बाद वह अपने पारिवारिक जीवन को छोड़कर वह देश की समाजसेवा में लग गए, और आज तक वह देश के लिए प्रधानमंत्री (Prime Minister) के रूप में कार्यरत हैं। 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Narendra Modi) के बारे में जाना, इसके साथ ही आपने नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं ? के बारे में पढ़ा। मोदी जी ने भारत के लिए अपने कार्यकाल के दौरान सामाज के हित के लिए अनेकों कार्य किए हैं, जोकी उनकी देशभक्त की भावना को उजागर करते हैं। वर्ष 2024 में मोदी जी का कार्यकाल समाप्त होने वाला हैं हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले भविष्य में वह फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे और देश को आगे बढाने में देशवासियों की मदद करेंगे। 

FAQ

नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं ?

नरेंद्र मोदी जी की कोई संतान नहीं है।

नरेंद्र मोदी जी भारत के कौन से नंबर के प्रधानमत्री हैं?

नरेंद्र मोदी जी भारत के 14 वे प्रधानमत्री हैं।

नरेंद्र मोदी के कितने भाई हैं ?

नरेंद्र मोदी जी के कुल 4 भाई  और एक बहन हैं। 

नरेंद्र मोदी जी की शैक्षणिक योग्यता क्या है?

नरेंद्र मोदी जी ने पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हांसिल की है।

नरेंद्र मोदी जी भारत की किस पार्टी के लिए कार्यरत हैं?

भारतीय जनता पार्टी (BJP)

ये भी पढ़े: 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद कैसे बदल जाएगा अयोध्या नगरी का भविष्य जानिए पूरी खबर

2 thoughts on “नरेंद्र मोदी जी के परिवार: बच्चे, भाई और अन्य सब कुछ जानने के लिए यहाँ पढ़े”

Leave a Comment