Actor Kaise Bane आप भी एक्टर बनने का सोच रहे है। तो आपको ये जानना बेहद जरुरी है की एक्टर बनने के लिए शुरुआत कैसे कहा से करे। भारत में हर साल हज़ारो फिल्मे और वेबसेरीज़ आती है और लोग युवा पसंद करते है, और फिल्मे देख के युवा के मन में ये भी सवाल आता है की एक्टर कैसे बने।
तो आपको बता दे की हर साल हज़ारो लोग एक्टर बनने मुंबई जाते है। और कुछ लोग ही एक्टर बन पाते है। तो इसके पीछे का कारण है, की उनको सही गाइड नहीं मिल पाती हैं, और वो अच्छे से प्रोसेस फॉलो नहीं कर पते है, अगर अच्छे से फॉलो करे तो एक्टर बनना इतना कठिन भी नहीं, क्युकी आज के समय में सोशल मीडिया के चलते बहुत आसान हो गया है। क्युकी टीवी सीरियल, नाटक, और बड़े बड़े जो शो करते है उनको भी एक्टर बोलै जाता है, तो बिना टाइम गवाए इस आर्टिकल में बताएँगे की एक्टर कैसे बने पूरा पोस्ट अच्छे से पूरा पढ़े।
एक्टर कैसे बने पहला काम जो आपको करना चाहिए
अगर आपका एक्टर बनना ही लक्ष्य है, और एक्टर कैसे बने उसके बारे में जानना चाहते है तो सबसे आप फिल्मे देखे फिल्म में देखे की जो एक्टर है वो एक्टिंग कैसे कर रहा है, हीरो का Walking Style, Talking, Laughing, और Emotion ये देखे की वो कैसे कर रहे है। और हर Situation में अलग अलग एक्टिंग कर रहा है उस पे फोकस करे।
एक्टिंग सिखने के 5 टिप्स
- एक्टिंग क्लासेज जॉइंन करे।
- रोज़ प्रैक्टिस करे
- अच्छे एक्टर के बारे में पढ़े
- आपने इमोशन को विकसित करे
- ऑडिशन दे और एक्सपीरियंस बढ़ाये
एक्टिंग सीखना कठिन हो सकता है, लेकिन आप मेहनत करेंगे तो एक अच्छा अभिनेता भी बन जायेंगे क्योकि कोई ऊपर से एक्टिंग सीख के नहीं आता है।
बॉलीवुड एक्टर बनने के लिए एक्टिंग क्लास ज्वाइन करें
अगर आप बॉलीवुड एक्टर कैसे बने इसके जानना चाहते है। तो सबसे पहला कड़ी है की आप एक्टिंग क्लास ज्वाइन करे क्युकी एक एक्टर का लक्ष्य होता है की वो आपने एक्टिंग से आपने दर्शको को मोहित कर दे। तो आप एक्टिंग क्लास ज्वाइन करेंगे तो आपको हर छोटी चीज़ सिखाया जायेगा जिससे आप बेहतर कला आप दिखा सको दर्शक अब उन्ही एक्टर को पसंद करते है जो एक्टिंग अच्छा करते है।
आप बॉलीवुड में ऐसे भी एक्टर को देखे होंगे जो बिना किसी एक्टिंग के फिल्म में काम करने लगे है, तो आपको बता दे वो बॉलीवुड स्टार के बच्चे होते है, तो इससे घरबराये नहीं क्युकी उनका अब बहुत बयकॉट भी हो रहा है। और अब के ऑडियन्स उन्ही को देखना पसंद करते है। जो एक्टिंग अच्छा करते है। तो आप आपने एक्टिंग पे फोकस करे आप जरूर सफल हो जायेंगे।
बिना एक्टिंग क्लास ज्वाइन किये एक्टिंग कैसे सीख सकते है ?
अगर आप बिना एक्टिंग क्लास के एक्टिंग सीखना चाहते है। अगर आपके पास साधन नहीं है, या पैसा का दिक्कत है, तो कोई बात नहीं अभी के डिजिटल युग ये भी संभब है बिना एक्टिंग क्लास ज्वाइन किये भी सिख सकते है। अगर आपके पास इंटरनेट है, ऑनलाइन इंटरनेट से भी सिख सकते है। फ्री में Youtube पे बहुत सरे वीडियो है, जो फ्री में एक्टिंग सिखाते है।
बस आपको मेहनत की जरुरत है। जो आप सीखे उसे प्रैक्टिस करते रहे, हो सके तो आप फ़ोन के कैमरा के सामने प्रैक्टिस करे जितना जाएदा प्रैक्टिस करेंगे उतना ही आपने अंदर कॉन्फिडेंस आएगा और बॉलीवुड एक्टर कैसे बने इसका रास्ता आसान होते जायेगा।
Acting Improve कैसे करे
अपना एक्टिंग स्किल को Improve करने के लिए आप Short Movie करे, आप कोई सा भी किरदार की भूमिका निभाए इससे करने का ये फ़ायदा होगा की आपको कैमरा कैमरा का डर ख़तम हो जायेगा। Short Movie के लिए अब आपको कही जाने जरुरत भी नहीं है, अपना खुद का वीडियो शूट करे YouTube पे डाले। YouTube पे डालने का आपको ये फ़ायदा होगा की आपके वीडियो पे लोग अपनी प्रतिकिया देंगे।
अगर लोगो को आपकी वीडियो अच्छा लगेगी तो कमेंट करेंगे जिससे आपको मोटिवेशन मिलेंगी, अगर अच्छा नहीं लगा आपका वीडियो तो भी कमेंट करेंगे तो आप आपने अंदर सुधार करेंगे। अगर आपका वीडियो लोगो अच्छा लगने लगा और आप YouTube पे फेमस हो गए तो आपको फ़िल्मी दुनिया से आपको ऑफर भी आ सकता है। और बॉलीवुड एक्टर कैसे बने इसका भी सपना आपको पूरा हो सकता है, तो मेहनत करते रहे सफलता जरूर मिलेगी।
बॉलीवुड एक्टर बनने के लिए बॉडी बनना जरुरी है?
आज के समय में बॉडी बनना सब के लिए जरुरी लेकिन जब बात आती है बॉलीवुड एक्टर की तो उनके लिए ये बेहद जरुरी हो जाता है की वो शारीरिक रूप से एकदम फिट हो। तो फिट रहने के लिए आप जिम ज्वाइन कर ले। क्युकी आज के समय आप देखते होयेगे की बड़ा से बड़ा और छोटा से छोटा कोई सा भी एक्टर होता है उनका बॉडी सैप अच्छी रहती है।
पहला फोकस एक्टिंग पे ही रखे कयूकि कभी कभी ऐसा भी किरदार मिल जाता है जहा आपको बॉडी की जरुरत नहीं प्रति है। जैसे हीरो का आपको किरदार मिलेगा तो आपको एक्टिंग के साथ आपको अच्छी बॉडी की भी जरुरत पड़ेगी, और कॉमेडी का किरदार मिलेगा तो आपको बस एक्टिंग की जरुरत पड़ेगी बॉडी नहीं भी रहेगा तो चलेगा।
एक्टर बनने के लिए फोटोशूट करना जरुरी है?
बॉलीवुड एक्टर के लिए फोटोशूट करना जरुरी होता है आपको फोटो आपका शो-कैस है। आप फोटोशूट कराये और सोशल मीडिया पे डाले, इससे आपका फोल्लोवेर्स बढ़ेंगे, फिल्मजगत से जुड़े लोगो को फॉलो कर के रखे ताकि आपका फोटो डायरेक्टर या फिल्म से जुड़े लोगो के नज़र में आएंगे इससे आपको बहुत मदद मिलेगी।
आप देखते होएंगे की एक्टर लोग आपने सोशल मीडिया पे फोटो डालते रहते है। अगर आपके पास पैसे नहीं तो फ़ोन से भी फोटोशूट कर के सोशल मीडिया पे डाले थोड़ा बहुत एडिट कर के डाले क्युकी जो दीखता है वो बिकता है। बॉलीवुड एक्टर कैसे बने इसी का पार्ट फोटोशूट भी है, तो फोटोशूट करना बहुत महत्पूर्ण है।
एक्टर बनने के लिए मुंबई जाना जरुरी हैं?
एक्टर बनने के लिए आपको मुंबई जाना चाहिए क्युकी आप बहुत कलाकार के मुँह से सुने होयेंगे की आपने करियर की शुरुआत मुंबई आ के ही किया, मुंबई एक फिल्म सिटी है, वहां फिल्म की सूटिंग होती रहती है। मुंबई जा के आप ऑडिशन दे, अगर डायरेक्टर को आपका एक्टिंग अच्छा लगा तो आपको काम दे देगा।
शुरू में आपको कोई सा भी काम मिले आपको कर लेना चाहिए छोटा या बड़ा और धीरे – धीरे जब आप फेमस हो जायेंगे तो आपको आपने काम मिलना शुरू हो जायेगा।
एक्टर बनने थिएटर ग्रुप्स ज्वाइन करना चाहिए?
आपको थिएटर ग्रुप्स भी ज्वाइन करना चाहिए अगर आप एक्टर बनना चाहते है, तो आपको ज्वाइन कर लेना चाहिए। क्युकी आप असली एक्टिंग सीखेंगे और वहां आपको पता चलेगा की एक्टर कैसे बने उसकी जानकारी। आपको वहा बहुत प्रैक्टिस करने को मिलेगा और आपके अंदर Confidence आ जायेगा।
Best Theatre Group
- Sur Tal Open Theatre (Delhi)
- Falaknuma and Hamsadhwani Theatre (Delhi)
- Rangshila Theatre Group (Mumbai)
- National School of Drama (Delhi)
- Akshara Theatre (Delhi)
ये सारी Theatre Group है, जहां आप ज्वाइन कर सकते है, Theatre कर के आप जायेंगे तो आपका चांस बढ़ जायेगा। बड़े – बड़े एक्टर भी Theatre कर के ही गए थे जैसे Nawazuddin Siddiqui, Naseeruddin Shah ये लोग भी Theatre कर के ही गए है।
एक्टर बनने के लिए कितना उम्र होनी चाहिए
एक्टर बनने के कोई भी समय सिमा नहीं है। आप कितनी भी उम्र में एक एक्टर बन सकते है, अगर आपके अंदर जोश है तो,
दरअसल मन जाता है की अगर 18 साल के काम उम्र से अगर एक्टिंग करना एक अच्छी बात हो सकती है। क्युकी इस उम्र में शारीरिक और मानसिक विकास हो जाता है, क्युकी जो बारे अभिनेता है जो आपने एक्टिंग की शुरुआत 18 से कम उम्र में कर चुके थे। जैसे बॉलीवुड के बड़े अभिनेता शाहरुख खान ने तो 11 साल की उम्र में ही आपने करियर कर दिए थे, हलाकि उनका बचपन बहुत कठिन भरी थी फिर वो शुरुआत कर दिए थे। हलाकि एक्टर बनने की कोई समय सिमा नहीं है आप किसी उम्र में शुरू कर सकते है।
Conclusion : एक्टर कैसे बने
तो अभी आप इस आर्टिकल में एक्टर कैसे बने इसके बारे में आपको बताने की कोशिश किये आशा करते है की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आपको इससे जुड़ी कुछ भी पूछना हो तो कमेंट कर के हमें बातये। अगर आपको हमें कुछ सुझाव देना हो तो कमेंट कर के बताये।
यह भी पढ़े:- भोजपुरी का बादशाह कौन है
FAQ : Actor Kaise Bane
मुंबई में एक्टर कैसे बने
मुंबई में एक्टर कैसे बने तो सबसे पहले आपको एक्टिंग क्लास ज्वाइन करनी होगी, उसके बाद आप ऑडिशन दे अच्छे से अगर आपका एक्टिंग अच्छी लगी डायरेक्टर को तो आपको काम मिल जायेगा और आप एक्टर बन जायेंगे।
एक्टर बनने के लिए ऑडिशन कैसे देते हैं
एक्टर बनने के लिए ऑडिशन देना एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आप आपने ऑडिशन के माध्यम से, फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों को यह देखने का मौका मिलता है कि आप एक्टिंग में कितने अच्छे हैं। और एक सफल ऑडिशन देने के लिए, आपको पूरी तैयारी और आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है।
एक्टर बनने के लिए हमें कहां जाना पड़ता है
एक्टर बनने के लिए आपको मुंबई जाना होगा। क्युकी फिल्म के निर्माता और निर्देश मुंबई में ही रहते है। और वहां आप जायेंगे तो आपका एक्टर बनने का रास्ता और भी आसान हो जायेगा।
गरीब एक्टर कैसे बने
अगर आप गरीब है और एक्टर बनना चाहते है तो निराश मत होइए। जितने भी बड़े एक्टर है वो गरीब ही थे। जैसे रजनीकांत,शाहरुख़ खान, अक्षय कुमार, और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ये लोग आपने एक्टिंग के बदौलत स्टार बने है। तो आप गरीब है तो निराश मत हो मेहनत करे एक दिन जरूर सफल हो जाओगे
सीरियल एक्टर कैसे बने
सीरियल एक्टर कैसे बने इसके लिएआपको सबसे पहले ऑडिशन देना होगा। उसके लिए आप आपने आप को अच्छी तरह से तैयार कर ले। ऑडिशन देने से पहले आप अपना एक अच्छा सीवी, फोटो, और डेमो रिकॉर्डिंग साथ में रख ले। इससे आपको सीरियल एक्टर बनने का सपना आसान हो जायेगा और काम मिल जायेगा।
Bhojpuri movie ka actor Banna ho to kya kare sir iske baare me bataiye plz .
Bhojpuri film ka actor banne ke liye aapko sabse pehle acting ki training leni hogi.
Nice information