गांव देहात में चलने वाला बिजनेस : क्या आपने कभी सोचा है कि गांव में भी अच्छा खासा बिजनेस चल सकता है? अक्सर लोग ये सोचते हैं कि गांव में तो लोगों की संख्या वैसे ही कम होती है, तो फिर यहां क्या बिजनेस होगा? लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। गांव में भी कई ऐसे बिजनेस चल सकते हैं, जिनकी मदद से अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है। मान लो आप भी गांव में कोई काम शुरू करना चाहते हो, ऐसे में आपके मन में कई सवाल होंगे जैसे कि गांव में क्या बेचा जाए? कम लागत में कौन सा काम शुरू कर सकते हैं? क्या आप भी इस तरह के सवालों को लेकर कंफ्यूज हैं? अगर आपके मन में भी इसी तरह का सवाल हैं तो आपने बिल्कुल सही पोस्ट को ओपन कर लिया है, क्योंकि आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप उन सभी बिजनेस के बारे जान पाएंगे, जो आंधी या तूफ़ान को नहीं देखते बल्कि हर मौसम में चलते हैं। आखिरी वह गांव देहात में चलने वाला बिजनेस कौन से है? चलिए आर्टिकल में आगे विस्तार से जानते हैं।
गांव देहात में चलने वाला बिजनेस
- सब्जी बेचने का बिजनेस
- मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस
- इ रिक्शे का बिजनेस
- सैलून का बिजनेस
- सिगरेट और तम्बाकू का बिजनेस
सब्जी बेचने का बिजनेस
गांव देहात में चलने वाला बिजनेस में सब्जी बेचने का बिजनेस एक आम बिजनेस है। इस लाइन में गाँव के ज्यादातर लोग सब्जी विक्रेता के रूप में कार्यरत हैं। ऐसे में आप सोच रहे होंगे, जब पहले से ही मार्केट में सब्जी बेचने वाले भरे पड़े है तो उसमे हमारी क्या कमाई होगी? जानकारी के लिए बताना चाहेंगे, किसी एक नहीं बल्कि हर बिजनेस में काम करने वालों की भरमार है, लेकिन फिर भी लोग इस बिजनेस को चुनते हैं। क्यूंकि वो लोग लगात को छोड़कर भी 500 रुपए या इससे अधिक बड़ी आसानी से कमा लेते हैं। लेकिन यहाँ पर इंट्रेस्टिंग बात ये है कि वो कमाते कैसे है? क्या आप भी उनके कमाई के तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं? तो आगे दी गई महत्पवूर्ण बातों को पढ़ें, जिसके बाद आप ना चाहते हुए भी सब्जी बेचने का बिजनेस शुरू कर लोगे।
सब्जी बेचने के बिजनेस में ये आइडिया आपकी कमाई करवा सकते हैं
- सब्जी बेचने से जुड़े बिजनेस के लिए सबसे पहले आपको एक सही जगह का चुनाव करना चाहिए, इसके लिए आपको अपने आस पास के इलाकों के बारे में पूरी जानकारियां एकत्रित करनी होगी। क्यूंकि एक सही जगह आपके बिजनेस को कम समय में बढ़ा सकती है।
- मौसम के अनुसार और लोगों की जरूरतों के हिसाब से सब्जियां बेचें। यह तरीका आपको दूसरे विक्रेता से अलग करता है और यही चीज आपकी नकारात्मक सोच को भी बदल देगी, अगर आप इस आइडिया को अपने बिजनेस में अप्लाई करते हैं।
- रोजमर्रा के जीवन में लोगों द्वारा उपयोग की जाने सब्जियों को अपनी दुकान पर जरूर रखें।
- आप सब्जी के साथ साथ पापड़, अचार और मुरब्बा जैसी भी सामग्रियां बेच सकते हैं, क्योंकि सब्जी खरीदार के लिए यह चीज एक आकर्षित खाद्य पदार्थ है, और दूसरी ख़ास बात ये सभी सब्जी से ही बनते हैं।
- आप अपने सब्जियों को ताजा रखने के लिए कई तरीकों का उपयोग कर सकते हैं, इसके साथ ही अपनी सब्जियों की साफ़ रखें। इस बात से ग्राहक आपकी दुकान की तरफ ज्यादा आकर्षित होंगे।
- अगर आपके पास अच्छा खासा बजट है तब आप किसी वेबसाइट या मोबाइल ऐप डेवलपर से सब्जी बेचने लिए ऑनलाइन सोर्स डेवलप करवा सकते हो, जिसकी मदद से आपको सब्जी के लिए ऑनलाइन ऑर्डर मिलने भी शुरू हो जाएंगे। सब्जी डिलीवरी के लिए आप अपने जानकारों लोगों की मदद ले सकते हैं जिनके पास वाहन हो।
दोस्तों सब्जी डिलीवरी के कई तरीके है जिनके बारे में यहाँ तो नहीं बता पाऊंगा क्यूंकि ये आर्टिकल काफी लंबा हो जाएगा। लेकिन आप बिजनेस से जुड़े नए 12 Unique Business Ideas को जरुर पढ़ें, जिसे लोग नहीं कर रहें हैं, इसी वजह से आप इस तरह के बिजनेस में मोटी कमाई कर सकते हैं।
मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस
अगर Mobile थोड़ी सी देर के लिए भी बिगड़ जाए ना, तो मुझे टेंसन होने लगती है।” ये incident मेरा नहीं , बल्कि सिटी हो या विलेज हर जगह रहने वाले लोगों के साथ होता है। ऐसे में कुछ इंटेलिजेंट लोग खुद की कारीगरी करने लगते हैं। “मैं खुद ही मोबाइल ठीक कर लूंगा।” लेकिन हकीकत में उन्हें हारकर Mobile Repairing वाले के पास ही जाना पड़ता है, क्यूंकि मोबाइल की Internal Problem (हार्डवेयर प्रॉब्लम) कोई भी Normal Mobile User ठीक नहीं कर सकता, ऐसे में मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस गांव देहात में चलने वाला बिजनेस उच्च कोटि का बिजनेस है। इस बिजनेस के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें, आप आगे पढ़ सकते हैं।
मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस अपनी कमाई कैसे बढ़ाएं
- अगर आप खुद की दुकान खोलने में समर्थ हैं तब आपको किसी सही जगह का ही चुनाव करना चाहिए। जरुरी नहीं की आप केवल मार्केट या महंगी जगह पर दुकान खोलें आप जगह के बारे में अच्छे से रिसर्च करें, आपको जरूर कम बजट में अच्छी जगह दुकान मिल जाएगी।
- अपने बिजनेस को केवल अपनी दुकान तक सीमित ना रखें, अगर आपके पास एक एक्सपर्ट लेवल की स्किल है। तब आप अपने आस के लोगों से मोबाइल रिपेयरिंग के लिए अच्छी बाउन्डिंग बनाएं। इस तरह से आपके घर के आस पास के लोगों द्वारा भी इनकम होने लगेगी।
- आप मोबाइल रिपेयरिंग के साथ मोबाइल की चीजें और मोबाइल के साथ यूज किए जाने वाले गैजेट को भी अपनी दुकान पर रखकर बेच सकते हैं।
- अक्सर लोग थोडे से ख़राब मोबाइल को यूजलेस बना देते हैं, ऐसे में आप उनका मोबाइल रिपेयर कर के उसे अच्छे दाम में बिकवा सकते हैं। इस दौरान आप खुद का कमीशन ले पाएंगे।
- आप सोशल मीडिया से ऐसे लोगों को ढूंढ सकते हैं जो कम फीस में मोबाइल रिपेयरिंग सीखना चाहते हैं। आप ऐसे लोगों को रोजाना ऑनलाइन एक घंटे की क्लास देकर अपने हिसाब से फीस ले सकते हैं।
इ रिक्शे का बिजनेस
गांव देहात में चलने वाला बिजनेस तो अनेकों हैं, लेकिन इ रिक्शा का बिजनेस? सुनकर थोड़ा अजीब लगता है, क्यूंकि इसमें खुद का इ रिक्शा खरीदने में थोड़ी सी बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है। लेकिन अगर आपके पास बिजनेस के लिए पहले से ही अच्छा बजट मौजूद हैं, तब आप इ रिक्शा आसानी से खरीद सकते हैं। अगर आप इ रिक्शा चलाना नहीं जानते, तब आप अपनी एरिया के किसी ऐसे इ रिक्शा चालक से जुड़ सकते हैं जिसके पास खुद का इ रिक्शा नहीं है और वह बेरोजगार हो। ऐसे चालक की मदद से आप अपना बिजनेस बेहद आसानी से शुरू कर सकते हैं। यहां पर आपको चालक की दिहाड़ी देनी होती है, इसके बाद रोजाना बचे सभी पैसे आपके हो जाते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप निचे दी गई महत्वपूर्ण बातों को जरुर पढ़ें।
इ रिक्शे के बिजनेस में कमाई बढ़ने के तरीका
- आप अपने इ रिक्शा की सर्विस को ऐसे जगह पर शुरू कर सकते हैं जहाँ पर लोगों को यातायात के साधनों की दिक्कत होती है। ऐसी जगह से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
- अपनी सवारी की जरूरतों से अच्छी तरह कम्यूनिकेट करें, उदाहरण के लिए आप सवारी के साथ उनके सामान को उनके गंतव्य स्थान पर छोड़ सकते हैं। इससे आपकी सवारी आपसे ज्यादा इम्प्रेस रहेगी और लंबी यात्रा के लिए केवल आपसे ही सम्पर्क करेगी। परिणामस्वरूप आपकी कमाई में इजाफा होगा।
- आप अपने इ रिक्शा को चार्ज करने के लिए सोलर पैनल भी खरीद सकते हैं,इसके साथ ही आप सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को बेच भी सकते हैं। इस तरह से आपकी एक्स्ट्रा कमाई हो सकती है।
- आप इ रिक्शा से सामान पीकिंग और लोडिंग का काम भी कर सकते हैं यहाँ से आपको अतिरिक्त काम मिल जाता है।
सैलून का बिजनेस
हेयर कटिंग और शेविंग के बिना कोई भी बंदा ज्यादा दिन तक नहीं रह सकता है, बाल कटवाने के लिए उसे किसी सैलून में जाना ही पड़ता है। इसके साथ ही फेस मसाज, हेयर कलर, शेविंग, जैसे काम भी किसी सैलून किए जाते हैं, जिसके लिए लोगों को सैलून की दूकान में जाना पड़ता है। इस तरह से आप सैलून का बिजनेस शुरू करके लोगों की जरूरतों को पूरा करेंगे ही इसके साथ ही खुद के कमाई का साधन भी बना पाएंगे।
सैलून के बिजनेस के लिए महत्वपूर्ण बातें जिसके बिना आपका बिजनेस नहीं बढ़ सकता
- आप लेडीस और जेंट्स दोनों के लिए सैलून की सर्विस दे सकते हैं।
- हेयर कटिंग के अवाला एक अच्छे लुक के लिए अन्य सेवाएं भी प्रदान करें।
- आप लोगों को होम सर्विस भी दे सकते हैं जिसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज रख सकते हैं।
- आप सैलून में कुछ ऐसे प्रोडक्ट रख सकते हैं, जिसकी मांग सबसे ज्यादा रहती है, आप इन प्रोडक्ट को दुकान से बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
- अगर आपके पास एक अच्छी कैटेगरी की हेयर कटिंग स्किल है, तब आप यह स्किल दूसरों को सिखाकर भी अपनी फीस ले सकते हैं।
सिगरेट और तम्बाकू का बिजनेस
तम्बाकू और सिगरेट गाँव देहात में एक Evergreen बिजनेस है इसमें कोई दो राय नहीं है। इस बिजनेस को कही भी छोटी सी जगह में शुरू किया जा सकता है। लेकिन अगर आप भीड़ भाड़ इलाके में इसे शुरू करते हैं तब आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।
सिगरेट और तम्बाकू का बिजनेस से जुड़ी फायदेमंद बातें
- आप सिगरेट तम्बाकू के साथ कुछ ऐसी चीजों को अपनी दुकान में रख सकते हैं जो लोगों को तम्बाकू से ज्यादा मजा दे। यहाँ पर आप लोगों को हानिकारक चीजों से दूर करने में मदद करेंगे और अपनी कमाई में बढ़ोतरी कर पायेंगे।
- अपनी दूकान के पास साफ़ सफाई रखें और कूड़ा करने और थूकने वाले लोगों से स्वछ रखें। साफ़ सफाई होने की वजह से आपके पास ज्यादा ग्राहक आने लगेंगे।
- आप सिगरेट के अलावा दुकान पर ठंडे पानी की सर्विस भी दे सकते हैं। इसके लिए आप अपने शॉप में के बड़ा सा मटका रख सकते हैं जिसकी मदद और खाली बोतलें खरीद सकते हैं जिसमे घड़े के पानी रखकर पानी को किसी भी ग्राहक को बेच सकते है।
Note : हमारे द्वारा बताए गए इस बिजनेस का उद्देश्य लोगों में बीड़ी, सिगरेट या तंबाकू जैसे हानिकारक पदार्थों को बढ़ावा देना कदापि नहीं है। इसलिए नाबालिक और स्वास्थ्य संबंधित पीड़ित लोग ऐसे पदार्थों से दूर रहें।
FAQ
साल में 365 दिन चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
चाय की दुकान, सैलून की दुकान, सब्जी की दुकान, और ट्रांसपोर्ट सर्विस जैसे बिजनेस।
50000 में कौन सा बिजनेस करे
सब्जी बेचने का बिजनेस, मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस और कैफे सर्विसेज बिजनेस।
घर से चलने वाला बिजनेस
यूट्यूब क्रेअटर का बिजनेस, ऑनलाइन टीचिंग का बिजनेस और पैकिंग का बिजनेस।
सबसे ज्यादा पढ़े जाने ब्लॉग
गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस || गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? || कम लागत वाले लघु उद्योग || फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज || पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज || 12 Unique Business Ideas ||
really helpful sir
Really helpful