Top 5 YouTube Channels for Stock Market India: अगर आप नये हो तो आपको इनका वीडियो जरूर देखनी चाहिए

Top 5 YouTube channels for stock market India : इंडियन शेयर मार्केट Investor के लिए कई सारे मौके प्रदान करता है, लेकिन एक Beginner के लिए इसके एक्स्पर्ट्स लेवल को समझ पाना इतना आसान नहीं होता है।  जो लोग आज के समय में में स्टॉक मार्केटिंग को समझते हैं वह सभी इसके बारे में डीप लेवल की जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं।  बात की जाए इंडियन लर्नर की तो काफी लोग ऐसे हैं जो स्टॉक मार्केटिंग के बारे में हिंदी भाषा में जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन एक सही प्लेटफार्म न मिल पाने के कारण वह लोग इस तरह की इनफार्मेशन ढूंढते ही रह जाते हैं। ऐसे में देखा जाए तो Youtube एक बेस्ट प्लेटफार्म है जो आपको स्टॉक मार्केटिंग की अच्छी खासी जानकारियां प्रदान कर सकता है, लेकिन youtube पर भी आपको Top 5 YouTube channels for stock market India पर ही Visit करना चाहिए, जिससे आपके Research का टाइम बचे और आप सही जगह से राईट जानकारी हासिल कर पाएं। चलिए इन चैनल के बारे में डिटेल से जाने।

Top 5 YouTube Channels for Stock Market India

  1. Elearn Markets
  2. CA Rachana Ranade
  3. Pranjal Kamra
  4. Trade Brains
  5. Yadnya Investment Academy

 

Elearn Markets

Elearn Markets youtube Channel

Elearn Markets एक व्यापक Youtube Channel है, इस चैनल पर शेयर मार्केटिंग जुडी अनेकों जानकारियां प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा इस चैनल पर आप फाइनेंसियल एजुकेशन कोर्सेज भी प्राप्त कर सकते हैं। इस चैनल पर कुल  सदस्यों की संख्या 10.1 लाख है। इस चैनल पर मौजूद विभिन्न विषयों की इंफॉर्मेटिव  वीडियो इस चैनल  को Top 5 YouTube channels for stock market India में शामिल करती है।

Elearn Markets youtube channel की विशेषताएं 

इस चैनेल की ख़ास बात यह है की यहाँ पर आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों तरफ की भाषा में विडियो देखने को मिल जाती है

Elearn Markets youtube channel का फोकस

यह चैनल अपनी वीडियो में स्टॉक मार्केटिंग से लेकर एडवांस टेक्निकल एनालिसिस स्ट्रेटेजी जैसे इनफार्मेशन को टारगेट करते हैं, जोकि लर्निंग के लिए बेहतरीन जरिया है।

चैनल सदस्य10.1 लाख मेंबर 
चैनल पर कुल विडियो1716 विडियो 
चैनल वीडियो पर कुल व्यू 83679408 बार देखा गया
चैनल की शुरुआत कब हुई 24 दिसंबर 2013
कौन से देश से शुरू किया गया भारत (India)

 

Social Platform

 

 CA Rachana Ranade

CA Rachana Phadke Ranade Youtube Channel

जहाँ पर Top 5 YouTube channels for stock market India  की बात की जाए तो वहां पर CA Rachana Ranade का youtube चैनल भला पीछे कैसे रह सकता है। रचना एक क्वालिफाइड Accountant हैं।  उनका चेंनेल मुख्य रुप  से इन्वेस्टिंग सिद्धांतों पर आधारित है। इनके चैनल की शुरुआत 10 मार्च 2009 से हुई थी। तब से अब तक रचना जी अपने चैनल पर हजारों विडियो डाल चुकी हैं।

CA Rachana Ranade channel की ख़ास बात

इस चैनल पर Accounting और फाइनेंस जैसी वीडियो देखी जा सकती है। इस Channel पर किसी भी Company से जुड़ी  Financial Statement की डीप स्टेटमेंट  एनालिसिस के बारे में भी Video देखी जा सकती है।

 

CA Rachana Ranade channel का फोकस

company valuation techniques and portfolio management for long-term investors, fundamental analysis,.

चैनल सदस्य50.2 लाख सदस्य
चैनल पर कुल विडियो1280 विडियो 
चैनल वीडियो पर कुल व्यू 288934694 बार देखा गया 
चैनल की शुरुआत कब हुई 10 मार्च 2009
कौन से देश से शुरू किया गया भारत (India)

 

Social Platform

 

ये भी पढ़े: शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और कैसे कमाएं, जानिए कहाँ पर इन्वेस्ट करना सही होगा

Pranjal Kamra

 

Pranjal Kamra Youtube Channel

Pranjal Kamra का youtube channel, Indian Share Marketing से जुड़ी हर Trending इनफार्मेशन देखी जा सकती  है। जोकि एक एडवांस लेवल के शेयर मार्किट पर्सन के लिए भी मायने रखती है। इस चैनल के माध्यम से ऐसी लोगों  को  टारगेट किया जाता है जो शेयर मार्केटिंग के ट्रेडिंग इनफार्मेशन पाने में रुचि रखते हैं। इस चैनल को top trading youtube channels india का नाम दिया जाए तो इस बात को कहना गलत नहीं होगा।

Pranjal Kamra youtube Channel की विशेषताएं

इस चैनल की विडियो में टॉपिक को स्पष्ट करने का तरीका एकदम अलग है, जोकि लर्नर के लिए  बहुत ही उपयोगी साबित होता है।

Pranjal Kamra youtube Channel का फोकस

explaining strategies, risk management techniques and practical implementation through live market examples, deep into the world of options trading,

चैनल सदस्य62.1 लाख सदस्य 
चैनल पर कुल विडियो505 वीडियो
चैनल वीडियो पर कुल व्यू 514930483 बार देखा गया
चैनल की शुरुआत कब हुई 13 मई 2011
कौन से देश से शुरू किया गया भारत (India)

 

Social Platform

Trade Brains

Trade Brains  Youtube Channel
 

Trade Brains youtube channel एक पॉपुलर फाइनेंसियल एजुकेशन प्लेटफार्म है। Top 5 YouTube channels for stock market India में से एक इस चैनल को वर्ष 2017 में शुरू किया गया था। इस चैनल पर केवल फाइनेंशियल से जुड़ी जानकारियां ही नहीं बल्कि अन्य जानकारियां भी देखी जा सकती है।

Trade Brains youtube channel की विशेषताएं

इस चैनल पर आपको तरह तरह की Informative वीडियो देखने को मिल जाती है।

Trade Brains youtube channel का फोकस

वैल्यू  investors, एक्टिव traders, फंडामेंटल and टेक्निकल  analysis,

चैनल सदस्य1.34 लाख सदय 
चैनल पर कुल विडियो468 विडियो
चैनल वीडियो पर कुल व्यू 9343481 बार देखा गया
चैनल की शुरुआत कब हुई 27 अगस्त 2017
कौन से देश से शुरू किया गया भारत (India)

 

Social Platform

Yadnya Investment Academy

Yadnya Investment Academy youtube Channel

Yadnya Investment Academy youtube channel पर लगभग 8 लाख से ज्यादा सदस्य मौजूद हैं। इस चैनल की शुरुआत फरवरी 2016 की गई थी। यह चैनल मुख्य रूप से कंपनी का एनालिसिस, पोर्टफोलिया कंस्ट्रक्शन, और रिस्क मैनेजमेंट तकनीक की डीप लेवल की Information प्रदान करता है।

Yadnya Investment Academy की विशेषताएं 

पोर्टफोलिया कंस्ट्रक्शन जैसी इनफार्मेशन इस चैनल को अलग बनाती है।

Yadnya Investment Academy का फोकस

Helps investors identify undervalued stocks and build strong portfolios

 

चैनल सदस्य8.56 लाख सदस्य 
चैनल पर कुल विडियो1954 वीडियो
चैनल वीडियो पर कुल व्यू 64216276 बार देखा गया 
चैनल की शुरुआत कब हुई 15 फरवरी 2016
कौन से देश से शुरू किया गया भारत (India)

 

Social Platform

 

ये भी पढ़े: Top 10 YouTube Channels for Stock Market India: अगर आप बिगनर है,तो इनके वीडियो देख के सीख सकते है।

1 thought on “Top 5 YouTube Channels for Stock Market India: अगर आप नये हो तो आपको इनका वीडियो जरूर देखनी चाहिए”

Leave a Comment