सस्ता और टिकाऊ बिजनेस आइडिया ढूंढ रहे है, तो आप ये व्यवसाय शुरू कर सकते है।

सस्ता और टिकाऊ बिजनेस : क्या आप भी एक स्मॉल स्केल बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हो? ऐसा बिजनेस जो कम इन्वेस्टमेंट में शुरू हो जाए और लॉन्ग टर्म प्रॉफिट दे? अगर मैं सही हूँ, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हो। इस आर्टिकल में हम तुम्हें कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया देंगे जो न सिर्फ कम बजट में शुरू हो सकते हैं, बल्कि तुम्हें एक successful entrepreneur भी बना सकते हैं। चाहे तुम एक seasoned businessman हो या फिर आपकी बिज़नेस की दुनिया में स्टार्टिंग हो, ये टिप्स तुम्हारे लिए बहुत काम आएंगे। तो, क्या तुम जानना चाहते हो कि वह कौन से बिज़नेस हैं जो तुम्हें फाइनेंसियल फ्रीडम दे सकते हैं? ऐसी में आपको ये पूरा आर्टिकल जरुर पढ़ना चाहिए, क्यूंकि ये सब आइडिया आपके बिजनेस प्लानिंग में सोने की खान जैसा साबित होगा।

सस्ता और टिकाऊ बिजनेस  

  1. मोटरसाइकिल रिपेयरिंग
  2. प्रिंट ऑन डिमांड
  3. फ्रीलांसिंग सर्विसेज
  4. डिजिटल प्रोडक्ट क्रिएशन
  5. ऑनलाइन टीचिंग
  6. हैंडीक्राफ्ट सामान का बिजनेस
  7. कपड़ा सिलाई का बिजनेस

मोटरसाइकिल रिपेयरिंग, सस्ता और टिकाऊ बिजनेस  

आज जितनी तेजी से रोड पर वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, उतनी ही ज्यादा वहां रिपेयरिंग कारीगरों की डिमांड भी बढ़ी है। लेकिन आप यहाँ पर सोच रहे होंगे कि मोटरसाइकिल  ही क्यूँ ? इसके अलावा भी तो कई बड़े वाहान है जिसमे ज्यादा कमाई के चांस हो सकते हैं। क्या आपकी थॉट में भी इस तरह के सवाल हैं? अगर हाँ तो जानकारी के लिए बताना चाहेंगे, एक सर्वे के अनुसार भारत के ग्रामीण या शहरी इलाकों में बड़े वाहन के मुकाबले मोटरसाइकिल सबसे ज्यादा देखी गयी हैं। इसका कारण है की ये साइज़ और कीमत दोनों में लोगों के लिए आरामदायक है। अब जब आपको पता चल गया है कि रोड पर मोटरसाइकिल ज्यादा चल रही हैं तो आप भला मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का बिजनेस क्यों नहीं करना चाहेंगे। अगर आप भी मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताई गई बातों को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

  • इस तरह के बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को डेवलप करना होता है, जो कि आपके बिजनेस के लिए नीव साबित होती हैं। लेकिन ये योजनाएं कौन सी हो सकती हैं? चलिए जानते हैं।
    1. अपने आस पास के मार्केट से रिसर्च करें कि वहां पर कितनी संख्या में मोटर साइकिल आती जाती है। 
    2. इस बात को जाने की आपके मार्केट में कितनी मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान हो सकती है, क्योंकि ज्यादा दुकान होने पर आपको दूसरी जगह का चुनाव करना होगा।
    3. मोटरसाइकिल रिपेयरिंग से जुड़े सामान की कीमत और रिपेयरिंग पर लागत वाली कीमतों का पता करें, ताकि आप अपने रेट में गिराव करके ज्यादा ग्राहकों को अपनी दूकान से जोड़ सकें।
    4. मोटरसाइकिल रिपेयरिंग बिजनेस के लिए लगने वाली लागत के ऊपर  सोच विचार करें।
  • शुरुआत में सभी योजनाओं को फाइनल करने के बाद आपको दुकान का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए और इसके साथ लाइसेंस और GST नंबर प्राप्त करें। 
  • दुकान में सभी महत्वपूर्ण सामान रखें, जो अक्सर मोटर साइकिल के लिए जरुरी होते है। 
  • अपनी दुकान की मार्केटिंग करें, इसके लिए सबसे सरल और सहज तरीका है सोशल मीडिया। सोशल मीडिया में आप फेसबुक पर ऐसे ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं, जो आपकी लोकेशन के ही हो। यहाँ पर इस बात का ध्यान रखें कि ग्रुप में मेंबर की संख्या ज्यादा हो और लोग ग्रुप में ज्यादा एक्टिव रहते हों। 
  • अपनी सर्विस देने के बाद ग्राहकों से फीडबैक जाने, उनके साथ इमानदार रहें, उनका काम समय से पहले करें।

ये भी पढ़े: गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है

प्रिंट ऑन डिमांड, सस्ता और टिकाऊ बिजनेस  

इस तरह के बिजनेस में लोगों की डिमांड के हिसाब से उनके प्रोडक्ट या अन्य वस्तुओं के लिए एक यूनिक प्रिंटिंग तैयार की जाती है। इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा ये है की आर्डर के हिसाब से ही काम किया जाता है। इसलिए लागत एकदम लिमिटेड ही होती है। इस तरह के बिजनेस में भारत जैसे देशों में  कंपटीशन  काफी कम है, इसी वजह से हम आपके साथ इस बिजनेस को भी शेयर करना चाहते हैं। चलिए अब इस बिजनेस से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों पर नजर डालते हैं।

  • सबसे पहले तो बताना चाहेंगे कि इस  तरह की प्रिंटिंग लोग टी शर्ट, मग, स्मार्टफ़ोन कप, होम डेकोर आईटम पर करवाना पसंद कटे हैं।
  • आप कुछ Important Platform का यूज कर सकते है जो आपके प्रिंटिंग वर्क को आसान बना देते है, जैसे Printify, Printful, और Redbubble.
  • आप एक ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए अपनी दुकान बना सकते हैं। यहाँ से आपको दूर दराज के भी क्लाइंट मिल जाते है और आप एड्स चलाकर अपनी सर्विस की खबर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा सकते हैं।  
  • लोगों के इंटरेस्ट को समझे और उनके हिसाब से कुछ अलग क्रिएशन बनाने की कोशिश करें।

फ्रीलांसिंग सर्विसेज, सस्ता और टिकाऊ बिजनेस  

फ्रीलांसिंग सर्विस में आप खुद की स्किल के साथ अपना बिजनेस शुरू करते है। इस तरह के बिजनेस में आप एक ही स्किल पर नहीं बल्कि कई स्किल के साथ काम कर सकते है। ये आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कितनी ज्यादा स्किल सिख सकते हो। यहाँ पर आप जितनी ज्यादा स्किल के ऊपर इस बिजनेस को स्टार्ट करोगे उतनी मोटी कमाई होने की संभावनाएं रहती हैं। क्या आप कंफ्यूज हैं कि आप कौन सी स्किल सीखें? अगर हाँ तो इसके लिए आपको अपने इंटरेस्ट के बारे में सोच विचार करने की जरूरत है। इसके बाद आप किसी एक स्किल का चुनाव सही मायने में कर पाएंगे। आगे हम इस बिजनेस से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने वाले है, जिसकी मदद से आपके कई सवाल सॉल्व हो जाएंगे।  चलिए उन सभी बातों को जानते हैं।

  • आपको अपने इंटरेस्ट के साथ कुछ पॉपुलर स्किल को मैच कर लेना चाहिए, ताकि आप एक डिमांड के ऊपर काम करने के लिए खुद को तैयार कर पाएं। उन सभी स्किल को आप निचे पढ़ सकते है।
    1. राइटिंग वर्क : इस लाइन में भी आप कई तरह स्किल डेवलप कर सकते हो, जैसे वेबसाइट के लिए लिखना, एडिटिंग (कॉपी राइटिंग), स्क्रिप्ट राइटिंग,  Youtube प्लेटफार्म के लिए राइटिंग, सोशल प्लेटफार्म के लिए राइटिंग।
    2. डिजाइनिंग में आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, यूजर इंटरफ़ेस डिजाइनिंग स्किल डेवलप कर सकते हो।
    3. डेवलपमेंट स्किल में सॉफ्टवेर डेवलपमेंट, मोबाइल गेम और एप डेवलपमेंट,  वेब डेवलपमेंट।
    4. एडिटिंग में वीडियो एडिटिंग, एनीमेशन मेकिंग। 
    5. ट्रांसलेटर में voice ट्रांसलेटर, टेक्स्ट ट्रांसलेटर, स्टोरी ट्रांसलेटर, स्क्रिप्ट ट्रांसलेटर, विडियो ट्रांसलेटर।
  • इस तरह के बिजनेस के लिए आप वेबसाइट या सोशल मीडिया से क्लाइंट कलेक्ट कर सकते हैं।
  • अपने हर प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करें इससे आपके काम के लिए प्रोजेक्टर की संख्या में बढ़ोतरी होती है।
  • अपनी स्किल से किसी भी क्लाइंट को  प्रॉपर satisfy करें, ताकि हर तरह के प्रोजेक्ट के लिए वो आपसे कांटेक्ट  करें।
  •  लोगों से यूनिक काम करने की सोच रखें, ताकि आपके क्लाइंट को भी इसका फायदा मिले।

डिजिटल प्रोडक्ट क्रिएशन, सस्ता और टिकाऊ बिजनेस  

सबसे पहले आपको ये समझना चाहिए डिजिटल प्रोडक्ट क्या होता है? अगर आप ये नाम पहली बार सुन रहे हैं तो जानकारी के लिए बताना चाहेंगे, डिजिटल प्रोडक्ट वह फाइल्स होती हैं जो कंप्यूटर, लैपटॉप, या किसी स्मार्टफोन पर आसानी से यूज की जा सकती हैं। अब आपका मुझसे ये सवाल  होगा कि ये फाइल्स किस प्रकार की होती है और भला इसका बिजनेस से क्या कनेक्शन हो सकता है। तो चलिए इस बिजनेस की बारीकियों को समझते है, जिसमे आपको सब कुछ पता चल जाएगा।

  • सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि ये प्रोडक्ट होते कौन से हैं। आगे पढ़ें –
    1. इ बुक, ये एक प्रकार की पीडीऍफ़ फाइल हो सकती है जिसमे किसी प्रकार के महत्वपूर्ण नोट्स, कोर्स या अलग तरह की किताबें हो सकती हैं।
    2. फोटोग्राफी, ये एक फोटो फॉर्मेट की फाइल्स हो सकती है, ये कोई नार्मल मोबाइल से क्लिक की गई फोटो नहीं होती बल्कि इसके पीछे कई सारे मोटिव होते हैं और ये फोटो लोगों के किसी तरह के ऑनलाइन प्रोजेक्ट में काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित हो सकते हैं, इसलिए लोग इसे खरीद सकते हैं।
    3. Audio Files, सिंपल में बताएं, तो आपके KUKU FM जैसे Platform का नाम तो सुना ही होगा जहां स्टोरी, बिजनेस, या अन्य तरह की कैटेगरी के लिए Audio Uploaded  की जाती है। यहाँ पर इसे लॉक भी रखा जाता है, अगर कोई इस Voice को ओपन करना चाहे तो उसे इसे खरीदना पड़ता है। ठीक उसी तरह यह चीज आपके बिजनेस में काम करता है।  
    4. सॉफ्टवेर, जैसे कई सारे सॉफ्टवेयर पेड़ होते हैं, ये तो आप जानते ही होंगे। इसी तरह आप भी ख़रीदे गए सॉफ्टवेर को रकम बढाकर बेच सकते हैं।  
  • इस बिजनेस के लिए आप कुछ इंपोर्टेंट फाइल तैयार कर सकते हैं जिसे लोग खरीद सकें।
  • आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अपने क्लाइंट ढूंढ सकते हैं।

ऑनलाइन टीचिंग, सस्ता और टिकाऊ बिजनेस  

ऑनलाइन टीचिंग के बारे में तो आप सभी जानते होंगे, इस तरह का प्रोफेशन आपके लिए बिजनेस भी बन सकता है। लेकिन इससे पहले आपके पास किसी विषय में एक्सपर्ट लेवल की जानकारी का होना जरूरी है। इसके साथ ही आपको ऑनलाइन टीचिंग जैसे प्लेटफार्म में कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में पता होना चाहिए, जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

  • सबसे पहले आप इस बात का पता करें कि किस तरह की एजुकेशन लोगों को एक बेहतरीन फ्यूचर दे सकती है, उसके हिसाब से ही अपना टीचिंग प्रोसेस स्टार्ट करें।
  • ऑनलाइन टीचिंग के लिए आपके पास सभी महत्वपूर्ण सामग्रियां होनी चाहिए, जिसमें लैपटॉप, माइक, जरूरतमंद सॉफ्टवेयर शामिल हो सकते हैं।
  • अपने स्टूडेंट को satisfy एजुकेशन provide करें,  जिसकी मदद से आपके काम को दुसरे लोग भी जान सकते हैं। इस तरह से आपके ग्राहक (स्टूडेंट) में बढ़ोतरी होगी और आपकी कमाई भी बढ़ेगी।
  • अपनी स्किल के बारे मे हर तरह के प्लेटफार्म पर इनफार्मेशन provide करें जिससे लोग आपको जाने और अपनी जरूरत के  हिसाब से आपकी सर्विस ले लाएं।

भारत में औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस जाने,

आज के समय में केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं, इसलिए उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दो सस्ता और टिकाऊ बिजनेस के बारे में चर्चा करेंगे।

हैंडीक्राफ्ट सामान का बिजनेस

इस तरह के बिजनेस में बेचने वाले सामान को हाथों से बनाया जाता है। आज के समय में हाथ से बनाई गई चीजों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए, लोग इस तरह का बिजनेस भी शुरू कर रहे हैं। इस तरह के बिजनेस को महिलाएं घर पर रहकर भी शुरू कर सकती हैं।  उदाहरण के लिए इस बिजनेस के प्रकार – कपड़े पर डिजाईन, मिट्टी के बर्तन,  कागज़ और धातु के बने प्रोडक्ट।

कपड़ा सिलाई का बिजनेस

कपड़ा सिलाई का बिजनेस महिला के लिए सबसे अच्छा बिजनेस हो सकता है। क्योंकि इसे कम लागत के साथ घर से ही शुरू किया जा सकता है। इस तरह के बिजनेस में महिलाएं अपने काम को क्रिएटिव बनाकर ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी कर सकती है।

ये भी पढ़े:

होलसेल बिज़नेस प्लान: नए तरीके से शुरू करें अपना व्यवसाय और करे अच्छी कमाई

गांव देहात में चलने वाला बिजनेस जो आपको मालामाल कर देगा।

12 Unique Business Ideas : ये बिजनेस बिल्कुल नया है, जिसे कर के आप लाखों कमा सकते है।

Leave a Comment