भारत जैसे देश में लघु उद्योग का चलन काफी तेजी से बढ़ा है क्यूंकि भारत की जनसँख्या को देखते हुए, एक सटीक अनुमान लगाया जा सकता है कि यहाँ पर लोगो की जरूरतों से जुड़े सामान का उद्योग, काफी सफल रहेगा। लघु उद्योग ऐसे रोजगार का एक साधन है जिसमे कम लागत के साथ काफी ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। क्या आप भी ऐसे लघु उद्योग के बारे में जानते हैं जिसमें मात्र 10 हजार से 20 हजार की लागत पर महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं? अगर आप इस तरह के उद्योगों से आज तक अनजान है, तो आपने बिलकुल सही आर्टिकल को विजिट किया है। क्यूंकि इस आर्टिकल में आप इस तरह के उद्योगों के बारे में विस्तार से जानेंगे।
लघु उद्योग क्या होता हैं?
लघु उद्योग वह उद्योग या व्यवसाय होते हैं, जो छोटे पैमाने पर किए जा सकते हैं, इस तरह के उद्योग में ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं पड़ती और इन्हें आसानी से शुरू किया जा सकता हैं। साधारण भाषा में इसका अर्थ है छोटे बिजनेस। छोटे बिजनेस का प्रचलन अक्सर ग्रामीण छेत्रों में ज्यादा होता है क्यूंकि ग्रामीण छेत्र के निवासी ज्यादा निवेश नहीं कर सकते, इसलिए वह कम लागत वाले लघु उद्योग को चुनते हैं जिससे वह अपनी रोजी रोटी अच्छे से चला लेते हैं।
20 लघु उद्योग लिस्ट
अक्सर आपने इन्टरनेट पर ऐसे अनेकों लघु उद्योगों के बारे में पढ़ा होगा जोकि काम के तो है लेकिन उसमे काम शुरू करने से पहले सोचना पड़ता है, इस आर्टिकल के माध्यम से आप उन लघु उद्योग के बारे जानेंगे, जो हमेशा चलते हैं और इन छेत्र में काम शुरू करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती।
20 लघु उद्योग की लिस्ट इस प्रकार है –
- हेलमेट उत्पादन का उद्योग
- शहद उत्पादन का उद्योग
- ताले बनाने का उद्योग
- लिफाफे बनाने का उद्योग
- कप बनाने का उद्योग
- माचिस बनाने का उद्योग
- साबुन बनाने का उद्योग
- नहाने के टब और बाल्टी बनाने का उद्योग
- टायर और ट्यूब बनाने का उद्योग
- लकड़ी की कुर्सियां और बेड बनाने का उद्योग
- मोमबत्ती बनाने का उद्योग
- कपडे बनाने का उद्योग
- पैकिंग का उद्योग
- घी उत्पाद का उद्योग
- पानी का नल बनाने का उद्योग
- किचन का सामान बनाने का उद्योग
- बिजली सम्बंधित सामान बनाने का उद्योग
- एलईडी बल्ब बनाने का उद्योग
- मोबाइल रिपेयरिंग का उद्योग
- आटा चक्की का उद्योग
कम लागत के लघु उद्योग
लघु उद्योग के अनेकों उदहारण हैं जिन्हें आप ऊपर लिस्ट में पढ़ चुके हैं, लेकिन उन सभी उद्योगों में लागत ज्यादा लगती है, जोकि हर किसी के लिए पॉसिबल नहीं है, इसलिए लोग कम लागत वाले लघु उद्योग की तलाश करते हैं जिसमे कम लागत हो और मुनाफा अच्छा निकल जाए। इस आर्टिकल में आपको ऐसे उद्योग के बारे में जानकारी मिलेगी, जिसमें कम लागत है और महीने की अच्छी कमाई है। चलिए ऐसे लघु उद्योगों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कम लागत में उद्योग
कम लागत वाले उद्योग वह बिजनेस होते हैं जिसमे कम निवेश करके ज्यादा पैसे कमाएं जा सकते हैं। यहाँ पर ऐसे कई उद्योग के बारे में बताया गया है जोकि ग्रामीण छेत्रों में हमेशा चलते हैं, और इन्ही उद्योग से लोग 50 हजार रुपए तक महिना का कमा लेते हैं। क्या आप भी इस तरह के उद्योगों के बारे में जानना चाहते हैं? अगर आप भी इन्टरनेट पर इस तरह के उद्योगों के बारे में सर्च कर रहें है तो बताए गए निम्नलिखित उद्योग के बारे में जरुर पढ़ें।
कागज के लिफाफे बनाने का उद्योग
भारतीय लोग आज भी डॉक्यूमेंट या अन्य कागजाद को सेफ रखने के लिए लिफाफे का उपयोग करते है। इसके साथ ही डाकघर में लिफाफे का उपयोग काफी मात्रा में किया जाता है, इसलिए भारत में कागज के लिफाफे का उद्योग काफी प्रचलित है, इस उद्योग को 1000 रुपए की लागत पर शुरू किया जा सकता हैं। अगर आप नेटवर्क बढ़ाएं और अच्छे क्वालिटी के लिफाफे का उत्पादन करें तब आप 30 हजार रुपए प्रतिमाह कमा सकते हैं।
बेसन उत्पादन का उद्योग
सभी घरों में तरह तरह के व्यंजन बनाएं जाते हैं, लेकिन ज्यादातर स्वादिष्ट पकवान बेसन से बनाए जाते हैं। बेसन की खपत ज्यादा होने से बेसन की बिक्री ज्यादा होती है, यही कारण है कि बेसन का उत्पादन करना काफी फायदेमंद हो सकता है। बेसन उत्पादन सम्बंधित सामग्री खरीदने में लगभग 5000 रुपए की लागत आ सकती है। अगर आप खुद का प्रचार और प्रसार करें तब आपकी बिक्री बढ़ सकती है, बेसन बिक्री में 50 हजार रुपए प्रतिमाह कमाएं जा सकते हैं।
एलईडी बल्ब उत्पादन का उद्योग
आजकल पुराने जमाने की लाइट का उपयोग काफी कम हो गया है, क्यूंकि पहले की लाइट से बिजली की खपत बहुत ज्यादा होती थी, इसलिए अब लोग घरों में रोशनी करने के लिए एलईडी बल्ब का उपयोग करते हैं जोकि कम बिजली खपत में काफी उपयोगी साबित होता है। इस उद्योग को 1000 रुपए लागत के साथ शुरू किया जा सकता है। इस उद्योग के साथ आप 40 हजार रुपए प्रतिमाह कमा सकते है।
मोमबत्ती उत्पादन का उद्योग
जब से मिट्टी के तेल का मिलना बंद हुआ है, तब से दीये के बदले मोमबती का उपयोग किया जाने लगा है। मुख्य रूप से ग्रामीण छेत्र में मोमबत्ती का चलन बढ़ा है। इसलिए मोमबत्ती का उद्योग ग्रामीण इलाकों में अच्छा चल सकता है। इस उद्योग को शुरू करने में 10 हजार से 20 हजार रुपए तक की लागत आ सकती है। उद्योग का प्रचार और प्रसार करने के बाद इस बिजनेस से 60 हजार से 1 लाख रुपए तक प्रतिमाह कमाएं जा सकते हैं।
अगरबत्ती उत्पादन का उद्योग
भारत धार्मिक स्थलों का देश हैं। यहाँ पर पूजा पाठ करने वाले भक्तों की संख्या कम नहीं है बल्कि एक छोटे से छोटे छेत्र में भी हजारों लोग हर सुबह पूजा-पाठ के लिए अगरबत्ती का उपयोग करते हैं। इस उद्योग को 5 हजार से 10 हजार की लगात में शुरू किया जा सकता है। एक बार आपका बिजनेस सेट हो जाए तब आप 50 हजार रुपए तक प्रतिमाह कमा सकते हैं।
रुई उत्पादन का उद्योग
अक्सर लोग सोचते हैं कि रुई का उपयोग रजाई में किया जाता है लेकिन ऐसा नहीं है रुई का उपयोग सर्दी में पहनने वाले कपड़ों में भी किया जाता है, इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। कपड़ों के अलवा अन्य चीजो में जैसे बिस्तर, बाती का दीये में भी इसका उपयोग किया जाता है। इस उद्योग में जरूरतमंद सामान खरीदने के लिए 5 हजार से 10 रुपए की लागत आ सकती है । इसके साथ ही उद्योग में 30 हजार से 50 हजार रुपए प्रतिमाह कमाए जा सकते है।
देशी घी उत्पादन का उद्योग
गाय और भैंस का पलान करके उनसे प्राप्त दूध से घी का निर्माण किया जा सकता है। ग्रामीण छेत्रों में दूध और घी की काफी अच्छी बिक्री होती है। अगर आप एक बाड़े में पशुपालन करके अधिक मात्र में घी और दूध का उत्पादन कर पाते हैं तब आपको ज्यादा लागत आ सकती है, लेकिन 20 हजार से 40 हजार खर्च करने के बाद आप 2 लाख रुपए तक प्रतिमाह कमा सकते हैं।
अचार उत्पादन उद्योग
अक्सर भारत में खाने पीने के सामान के साथ अचार का उपयोग किया जाता है, क्युकी अचार खाने को पचाने में मदद करता हैं, इसलिए होटल में खाने के साथ अचार भी परोसा जाता है जोकि खाने के स्वाद को दुगुना बढ़ा देता हैं। इसलिए अचार उत्पादन जैसा छोटा व्यवसाय काफी अच्छा चल सकता है, इस उद्योग को 5 हजार से 10 हजार की लागत के साथ शुरू किया जा सकता है। काम चलने के बाद इस उद्योग में 40 हजार से 60 हजार रुपए प्रतिमाह कमाएं जा सकते हैं।
भारत में कौन सा लघु उद्योग लाभकारी है
भारत में करोड़ों की आबादी है ऐसे में यहाँ पर जरूरतमंद चीजो से सम्बंधित उद्योग करना ज्यादा फायदेमेंद साबित हो सकते हैं। भारत में कई ऐसे उद्योग भी हैं जो लघु उद्योग की सूचि में आते हैं इन्ही उद्योग की मदद से भारतीय लोग महीने के अच्छे खासे पैसे कमा रहें हैं, अगर आप भी ऐसे लघु उद्योग के बारे में किसी तरह की जानकारी ढूंढ रहें है तो सबसे पहले आपको इन उद्योग के नाम जरुर पता होना चाहिए, ताकि आपको इनके बारे में रिसर्च करने में आसानी हो, कुछ लाभकारी उद्योग निम्नलिखित हैं, जिसके बारे में आप गहराई में रिसर्च करके इन उद्योगों के साथ अपना काम चालु कर सकते हैं।
- ऑनलाइन टीचिंग
- बाइक सर्विसिंग
- इलेक्ट्रॉनिक शॉप
- फर्नीचर या लकड़ी के उत्पाद
- सब्जी बेचना
- चाय की शॉप
छोटे व्यवसाय के विचार
छोटे व्यवसाय अक्सर बड़े बिजनेस के विपरीत होते हैं, इनमे सबसे मुख्य बात यह है कि छोटे व्यवसाय में कम लागत की जरुरत होती है, इसी कारण से इसमें ज्यादा सोचे बिना व्यवसाय चालु किया जा सकता है। इसके आलावा छोटे व्यवसाय से सम्बंधित कच्चे माल आसानी कही भी उपलब्ध हो जाते हैं। जिसके कारण ग्रामीण जैसे छेत्रों में भी छोटे व्यवसाय बिना किसी दिक्कत के शुरू किए जा सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के अंत तक आपने पढ़ा लघु उद्योग क्या है? और इसके साथ ही आपने उन सभी लघु उद्योग के बारे में जाना, जिनको कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है। अगर आप हमारे द्वारा बताए गए लघु उद्योगों से प्रभावित हुए हैं तब आपको इन सभी उद्योगों के बारे में गहराई से रिसर्च करनी चाहिए ताकि आप सही से किसी भी उद्योग को शुरू कर सकें। अगर आप किसी उद्योग के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तब हमें कमेंट में पूछना ना भूलें।
FAQ
ग्रामीण छेत्र में कौनसा लघु उद्योग करना सही होगा?
बाइक सर्विसिंग और सब्जी बेचने का उद्योग।
घर बैठे कौन से लघु उद्योग किए जा सकते हैं?
नमकीन, मिठाई, पैकेजिंग, अगरबती, धुप बत्ती समन्धित लघु उद्योग।
क्या लघु उद्योग के लिए सरकार द्वारा लोन लिया जा सकता है?
जी हाँ, आप सरकार द्वारा 1 लाख से 2 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
क्या लघु उद्योग से जीविका चलाई जा सकती है?
जी बिलकुल, अगर कोई भी लघु उद्योग चल पड़े तो आप इसमें आच्छा मुनाफा कामा सकते हैं।
क्या 10 हजार से कम लागत में कोई उद्योग शुरू किया जा सकता है?
जी हाँ, ज्यादा जानकारी के लिए आप पुरे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़े:
2024 से लेकर हमेसा चलने वाला फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज जो हमेसा आपको फ़ायदा देगी। Hinde News
Really really very nice idea and information