Instagram se Paise Kaise Kamaye : कितने फॉलोअर्स से कितने रुपये मिलते हैं? सब जाने

Instagram se paise kaise kamaye : क्या आप जानते हैं कि आप अपने Instagram Account  को टाइम पास  प्लेटफॉर्म से बदलकर एक कमाई का जरिया बना सकते हैं? ये बात जानकर थोडा अजीब लगेगा, लेकिन आज इस सच को आप आगे जानेंगे। instagram पर लाखों लोग अपनी पसंद के काम करके अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। चाहे आप खाना बनाना पसंद करते हों, यात्रा करना पसंद करते हों, या फिर फोटो खींचना। Instagram आपको अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने दिखाने और उससे पैसे कमाने का एक शानदार मौका देता है। आप स्पॉन्सरशिप, अफिलिएट मार्केटिंग, अपने प्रोडक्ट्स बेचकर या फिर इंस्टाग्राम के नए फीचर्स का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। तो अगर आप भी इंस्टाग्राम पर पैसे कमाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान से आखिर तक पढ़ें।

Instagram se Paise Kaise Kamaye

  1. Sell your digital products and services
  2. Join Instagram Creator’s Marketplace
  3. Earn From Bonuses 
  4. Make money doing IG story shoutouts
  5. Livestream and earn donations from fans

Sell your Digital Products and Services

पहले मैं भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहा था कि  Instagram se paise kaise kamaye ? जब मुझे कमाई के कई तरीके पता चला तो अब मैं उन्हें आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ। instagram पर प्रोडक्ट और सर्विसेज सेलिंग का ऑप्शन कमाई के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। इस तरह की एक्टिविटी में आप डिजिटल प्रोडक्ट जैसे –  वेबसाइट डिजाईन, ग्राफ़िक डिजाईन, ऑनलाइन कोर्सेज और ईबुक जैसी चीजो को बेचकर इनकम कर सकते हो।

डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विस बेचकर पैसे कैसे कमाते हैं

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Instagram professional अकाउंट बनाना होता है। यहाँ पर आपको ऐसी रील और पोस्ट डालकर follower बढाने होते है, जो  डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विसेज से जुड़े हो। ऐसे में आपके पास रियल audience मिल जाती है, और यही आगे चलकर आपकी सर्विस और प्रोडक्ट खरीद सकती है, जिसके बदले आपकी कमाई शुरू हो जाती है।
  • आप उन डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विस के ऊपर रील, पोस्ट और स्टोरी बनाए जो आज के समय में लोगों की सबसे बड़ी जरूरते हैं।
  • instagram में आपको शॉपिंग फीचर मिल जाता है, जिन्हें टैग करके आप अपने रियल audience  को अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बता सकते हो।
  • आप अपने प्रोडक्ट के बारे में एक हेल्पफुल description लिख सकते है जिससे आपकी audience को आपके प्रोडक्ट के बारे में समझने आसानी होती है।

ये भी पढ़े : Facebook se Paise Kaise Kamaye 2024

Join Instagram Creator’s Marketplace

अगर आप इन्टरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि Instagram se paise kaise kamaye? तो यह प्लेटफॉर्म आपके लिए कुछ खास हो सकता है। instagram क्रेअटर मार्किटप्लेस सोशल मीडिया का ऐसा प्लेटफार्म है जो creaters को बड़े बड़े ब्रांड से जुड़ने का मौका देता है। आप किसी भी तरह के ब्रांड्स से जुड़कर उनके लिए काम कर सकते हैं, लेकिन ब्रांड से जुड़ने का मुक्त तभी मिल पाता है जब एक अच्छे क्रेअटर हो और आपके अकाउंट पर अच्छा पब्लिक रिसपोंस हो। इसके अलावा आप Instagram Creator’s Marketplace की policy को भी रीड कर सकते हैं, जिसकी हेल्प से आपको और ज्यादा जानकारी मिल जाएगी।

Instagram Creator’s Marketplace से पैसे कमाने के सोर्स 

  • आप बड़े बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़कर उनके लिए स्पांसरशिप का काम कर सकते है, जिसके बदले आपको अच्छी इनकम हो सकती है। 
  • आप ब्रांड के प्रोडक्ट स्पोंसर करते वक्त अपने वीडियो के साथ Affiliate link जोड़ सकते है, जिसकी मदद से आपको कमीशन के रूप में पैसे मिल सकते हैं।
  • आप ब्रांड के लिए किसी भी तरह का कंटेंट तैयार कर सकते है, जैसे कोई रिव्यु, प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन  और ब्लॉग पोस्ट।

Earn From Bonuses 

अगर आप इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे कि Instagram se paise kaise kamaye? तो Earn From Bonuses आपके लिए Instagram से कमाई का सबसे सरल तरीका साबित हो सकता है। यह तरीका एक प्रकार का प्रोग्राम है जो Instagram द्वारा चलाया जाता है। इस प्रोग्राम के जरिए आपको नकद में पैसे दिए जाते हैं जो कि सीधे आपके बैंक में ट्रांसफर हो जाता है। जब आप Instagram professional अकाउंट की मदद से अच्छे कंटेंट बनाते है जो लोगों के लिए हेल्फुल हो और आपकी रील पर अच्छे response मिल रहे हों तो आप इस प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं। Earn From Bonuses Policy से जुड़े सवालों के जवाब आप आप instagram की ऑफिसियल वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।

Earn From Bonuses प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए क्या करे

  • इस प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए आपको अपने Instagram Professional Account से रेगुलर रील और पोस्ट करनी होती है, ध्यान रहे आप किसी एक टॉपिक पर काम करें इससे आपके पास रियल audience जुड़ेगी और जल्दी follower बढ़ेंगे। 
  • अपनी कंटेंट की क्वालिटी को दुसरे से बेहतर बनाएं, जब लोगों को कुछ नया मिलेगा तो वो लोग आपके सामग्री के पास जरूर आएंगे। 
  • follower और व्यूअर बढ़ाने की कोशिश करें, इसके लिए आप कई तरह की ट्रिक का यूज कर सकते हैं।  follower और Viewer बढ़ने से आपकी Bonus के रुप में भी कमाई बढ़ जाती है। 
  • अपने रील या पोस्ट पर मिलने वाले लाइक,  कमेंट,  शेयर और व्यूज के रिस्पांस में बढ़ोतरी लाने की कोशिश करें। तभी आपको बोनस के जरिए ज्यादा पैसा मिल सकता है। 
  • अपने टॉपिक के ऊपर ट्रेंडिंग बातों पर काम करें।
  • काम में रेगुलारिटी रखें। 

Make Money doing IG Story Shoutouts

अगर आपके पास हजारों या लाखों में follower हैं, तब आप इस method का यूज करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इस प्रोसेस में आपको अपनी Instagram story में किसी ब्रांड या किसी व्यक्ति का प्रोफाइल या नाम टैग करना पड़ता है, जिसकी मदद से उन्हें कुछ follower मिल जाते हैं। इस तरह के काम के लिए आप किसी ब्रांड या किसी क्लाइंट का पेड प्रमोशन करते हैं। जिसके बदले आप उनसे अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते हैं।

Doing IG Story Shoutouts से कमाई के तरीके

  • आप किसी ब्रांड या क्लाइंट की सर्विस को अपने Instagram स्टोरी पर प्रमोट कर सकते है।
  • आप अपनी IG स्टोरी में किसी क्लाइंट की प्रोफाइल प्रमोट कर सकते है।
  • आप किसी ब्रांड के प्रोडक्ट को अपनी IG Story में Promote कर सकते हैं।

Livestream and Earn Donations from Fans

इस एक्टिविटी में क्रिएटर ऑनलाइन किसी एक्टिविटी पर परफोर्मस करता है, और लोग उससे आकर्षित   होकर लाइव विडियो पर विजिट करते हैं। यहाँ पर आप वीडियो पर गिटार प्ले कर सकते है। आप सिंगिंग कर सकते हैं। आप वीडियो पर गेम भी खेल सकते हैं या फिर लोगों को किसी चीज के लिए मोटिवेट कर सकते हैं। यहाँ पर लोग आपकी क्रिएटिविटी से आकर्षित होकर आपको पैसे डोनेट कर सकते हैं।

Livestream से पैसे कैसे कमा सकते हैं

  • लाइव स्ट्रीमिंग से डोनेट किए पैसे को आप सीधे  Pay pal account में प्राप्त कर सकते हैं। 
  • इस एक्टिविटी में आप अपने फैंस को subscription जैसी सर्विस प्रदान कर सकते हैं, इस सर्विस में आप फैन्स को इमोजी, बैज और सेवाएं दे सकता है। जब कोई न्यू Instagram यूजर आपके स्ट्रीमिंग के  लिए subscription खरीदता है, तब उसे इसके बदले भुगतान करना पड़ता है, और यही पैसा आपको मिल पाता है।
  • अगर आपके Instagram account, पर  advertisement की पॉलिसी के हिसाब से सभी कंडीशन मौजूद है, तब आप  अपनी लाइव वीडियो पर चलने वाले Ads के माध्यम से भी इनकम कर सकते हैं। 
  • अगर आपके Instagram पर अच्छे follower है तब आप स्पोंसरशिप  से भी भी पैसे कमा सकते हैं।

FAQ

Instagram पर कितने फॉलोअर्स होने पर कितने रुपये मिलते हैं? 

50 हजार follower पर 41980 रुपए , 5 लाख follower पर 419807 रुपए और 10 लाख follower पर आप 419807250 रुपए कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता है?

IG पर महीने में  20 / 21 डेट को पैसा मिलता है।

रील से कितने पैसे मिलते हैं?

1 हजार Rupees  से लेकर 10 Rupees  रुपये तक।

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है ?

क्रिस्टियानो रोनाल्डो, उनकी एक पोस्ट पर 26 करोड़ रुपये की इनकम होती है।

ये भी पढ़े :

Youtube Par Paise Kaise Kamaye: कुछ स्टेप फॉलो कर के आप भी कमा सकते है।

YouTube Par Video Viral Kaise kare बस इन महत्वपूर्ण बातो का रखे ख्याल

Leave a Comment