होलसेल बिज़नेस प्लान: नए तरीके से शुरू करें अपना व्यवसाय और करे अच्छी कमाई

होलसेल बिज़नेस प्लान : क्या आपका भी सपना है एक ऐसा बिजनेस सेटअप करने का जहां आप अपने प्रोडक्ट्स की सीधे बड़ी मात्रा में सेल करके प्रॉफिट कमा सकें? होलसेल बिज़नेस आपके लिए एक गोल्डन ऑपर्चुनिटी हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एक सफल होलसेल बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं। हम आपको मार्केट एनालिसिस करने, अपने प्रोडक्ट लाइन का चयन करने, कस्टमर से जुड़ी  महत्वपूर्ण बातें और अपने व्यवसाय को ग्रो करने के लिए आवश्यक सभी टिप्स एंड ट्रिक्स देंगे। क्या आप जानना चाहते हैं कि कौन सा यूनिक प्लान आपके बिजनेस को कम टाइम में ग्रो कर सकते हैं? कैसे आप अपने कॉम्पिटिटर्स से आगे रह सकते हैं? इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें, ताकि आप एक एक्सपर्ट लेवल की होलसेल बिजनेस प्लानिंग कर पाएं।

यूनिक होलसेल बिज़नेस प्लान यहाँ पढ़ें

  1. व्यापार चलाने वाली गतिविधियों पर रिसर्च करें 
  2. ग्राहक से जुड़ी बातों को समझें
  3. टारगेट सेट करें
  4. अपने वर्तमान की ट्रेंडिंग मार्केटिंग को समझें 
  5. बिजनेस को डेवलप करने के लिए ब्रेनस्टॉर्म करें 
  6. अपने बिजनेस के लिए चुनौतियों पर काम करें

व्यापार चलाने वाली गतिविधियों पर रिसर्च करें 

अगर आप किसी होलसेल बिज़नेस प्लान कर रहें हैं तो उसमे बिजनेस को डेवलप करने वाली एक्टिविटी पर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इसी के आधार पर आपके बिजनेस की नींव बनती है। लेकिन इस तरह की एक्टिविटी में आपको किन किन बातों का ध्यान रखना होता है?  चलिए आगे समझते हैं।

  • आज के समय में लोग अपने इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग ही किसी भी प्रोडक्ट का चुनाव करते हैं, इसलिए आपको पहले लोगों के इंटरेस्ट को समझना होगा, इसके लिए आप E Commerce वेबसाइट की हेल्प ले सकते हैं।
  • अगर आप मार्केट में होलसेल का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस बात को समझें कि बाजार में किस तरह की प्रोडक्ट की मांग ज्यादा है। 
  • अगर आप किसी एक प्रोडक्ट के साथ होलसेल बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको उसमें लगने वाली लागत और भविष्य में मिलने लाभ को पहले से ही अच्छी तरह समझ लेना है। 

ग्राहक से जुड़ी बातों को समझें

यहाँ पर बस अपने ग्राहकों का इंटरेस्ट जान लेना, ये पूरी तरह से हेल्पफुल साबित नहीं हो सकता। क्यूंकि ग्राहकों से जुडी ऐसी कई बातें जो हम उनसे जुड़कर ही समझ पाते हैं। यह एक ऐसा कारक जो आपके बिजनेस के साथ ग्राहकों पूरी तरह से satisfy कर सकता है। जब ग्राहक satisfy हो तो, वो आपके बिजनेस को बढ़ाने में आपकी हेल्प कर सकता है। लेकिन ग्राहक से जुड़ी कौन सी बातें हो जो बिजनेस पर पॉजिटिव इफ़ेक्ट डालती है। चलिए कुछ पॉइंट के माध्यम से समझते है।

  • आप अपने होलसेल  बिजनेस के लिए ग्राहकों के इंटरेस्ट के साथ उनके जरूरतमंद प्रोडक्ट के बारे में बारीकियों से समझने की कोशिश करें। इस तरह से आप लोगों की जरूरतों को अच्छे से समझने लगेंगे।
  • अपने ग्राहकों की प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए  आप कुछ प्रॉब्लम सलूशन प्रोडक्ट का चुनाव कर सकते है जो आपके ग्राहकों को satisfy कर सकते हैं।
  • कभी कभी हम ग्राहकों की बातें पूरी तरह से नहीं समझ पाते इसलिए आपको उनसे प्रोडक्ट को लेकर डीप कन्वर्सेशन करना चाहिए ताकि आप उनकी बात को अच्छी तरह समझ सके और उनके हिसाब से उन्हें प्रोडक्ट उपलब्ध करवाएं।
  • किसी तरह के ग्राहकों के प्रोडक्ट के साथ किए गए अनुभव या रिव्यु पर ज्यादा ध्यान दें।
  • ग्राहकों के प्रोडक्ट फीडबैक को जानने की कोशिश करें।

ये भी पढ़े: औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है

टारगेट सेट करें

बिजनेस कैसा भी हो, लेकिन सभी चाहते हैं कि उसे हर तरह के बिजनेस में कम समय में ज्यादा फायदा मिले। जाहिर सी बात है बिजनेस शुरू ही इस लिए किया जाता है कि उसमें अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सके। यहाँ पर एक बात सोचने वाली है कि लोग बिजनेस शुरू तो कर देते है लेकिन उसके लिए कोई भी टारगेट सेट नहीं करते, जिससे ना उन्हें खास प्रॉफिट मिल पाता और  ना ही कोई उनके बिजनेस में डेवलपमेंट देखने को मिलता है। इसलिए आपको अपने बिजनेस के लिए टारगेट सेट जरुर करना चाहिए। अब सवाल ये है कि आप कौन कौन से टारगेट सेट कर सकते हैं। चलिए पॉइंट के अनुसार जानते हैं।

  • आपको बिजनेस शुरू करने से पहले ही यह डिसाइड कर लेना है कि आपको एक सेट टाइम में कितना माल बेचना है, क्यूंकि ये चीज आपको प्रोडक्ट को एक टाइम में सेल करने के लिए मोटिवेट करती है। 
  • आप नए ग्राहकों को खुद के बिजनेस से जोड़ने का टारगेट सेट करें, तभी आप प्रॉफिट की तरफ आगे बढ़ पाएंगे।
  • अगर आप अपने बिजनेस के लिए सोशल मीडिया पर मार्केटिंग कर रहे है तो आपको अपने विजिटर परफॉरमेंस में इम्प्रूव्मेंट लाने का  टारगेट सेट करें, ताकि आपसे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सकें।
  • आप लागत और प्रॉफिट दोनों के लिए टारगेट सेट कर सकते हैं, जिससे आपकी लागत में कमी देखने को मिलेगी क्योंकि रिसर्च के आधार पर  लिमिट लागत के साथ आपको बेस्ट प्रॉफिट मिल पाएगा।
  • आप यह टारगेट सेट करें कि आप एक टाइमिंग में कितने ग्राहकों को satisfy कर सकते हैं? क्योंकि यह कारक भी आपके बिजनेस को प्रभावित करता है।

अपने वर्तमान की ट्रेंडिंग मार्केटिंग को समझें 

अगर आप मार्केट में रहकर ट्रेडिंग चीजों को नहीं समझते तो आप बिजनेस के कम्पीटसन सबसे पीछे दिखोगे, जहाँ प्रॉफिट बहुत कम और लागत ज्यादा रहेगी। अगर आप बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो ट्रेडिंग प्रोडक्ट को जरूर समझें। चलिए कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट से थोड़ा और डिटेल से समझते हैं।

  • आप मार्केट से कनेक्ट होकर हर सीजन के हिसाब से ट्रेडिंग प्रोडक्ट का पता लगा सकते हैं, ट्रेडिंग प्रोडक्ट के साथ साथ आपको नए प्रोडक्ट की इनफार्मेशन लेनी चाहिए।
  • आप ऐसे इंवेंट पर विजिट कर सकते है, जहाँ पर बिजनेस इंडस्ट्री के लिए इवेंट जारी किए जाते हैं।
  • आप E commerce की वेबसाइट से ट्रेडिंग प्रोडक्ट की इनफार्मेशन कलेक्ट कर सकते हैं।

बिजनेस को डेवलप करने के लिए ब्रेनस्टॉर्म करें 

अगर आप अपने होलसेल बिजनेस को डेवलप करने की सोच रहे हैं तो आपको एक एडवांस लेवल की Brainstorm करने की जरुरत पड़ती है, क्यूंकि इसके बिना बिजनेस को ठीक तरह से प्रॉपर डेवलप नहीं किया सकता है। लेकिन बिजनेस के डेवलपमेंट में आपको किस तरह की बातों के ऊपर ध्यान देना चाहिए? अगर आप इसे सिंपल तरीके से समझाना चाहते है तो निचे बताए गए पॉइंट से समझ सकते है।

  • आप किसी बिजनेस एक्सपर्ट के साथ विचारों का आदान प्रदान कर सकते हैं, वहां पर आपको ऐसे कई थॉट मिलेंगे जो आपके बिजनेस के लिए जरुरी हैं।
  • अपने बिजनेस से जुड़े प्रोडक्ट को आप क्यूँ बेचना चाहते है? इस सवाल का जवाब आपके पास पहले होना चाहिए, ताकि आप उस हिसाब से बिजनेस में इम्प्रूव कर सकें।
  • brainstorming से पहले आपको एक एक्सपर्ट लेवल की नॉलेज होनी चाहिए। 
  • सोच विचार करने के लिए खुद को ओपन माइंड बनाने की जरूरत होगी।
  • आप अपने बिजनेस के में कुछ महत्वपूर्ण बातों के ऊपर सोच विचार कर सकते है। जैसे 
    1. आपके बिजनेस की खासियत क्या है?
    2. आपके बिजनेस की सबसे बड़ी कमजोरी की हो सकती है?
    3. आपके बिजनेस को डेवलप करने के लिए किस तरह के अपॉर्चुनिटी मिल सकती है।
    4. आपके बिजनेस के लिए कौन सी बातें नुकसानदायक साबित हो सकती है?
    5. क्या आप दो या उससे ज्यादा थॉट को एक साथ जोड़कर कोई नई सोच बना सकते है?
    6. क्या आप किसी प्रोडक्ट को हटा सकते है? या आपको जरूर हटाना चाहिए।

अपने बिजनेस के लिए चुनौतियों पर काम करें

जैसा की आप भी जानते है कि जहाँ पर बिजनेसमैन को ज्यादा फायदा होगा, सभी लोग के लिए वहां पर प्रतिस्पर्धा भी अधिक होती है।  ऐसे में आपके सामने प्रतिस्पर्धा एक प्रकार की चुनौती है जिसका समाधान निकालना आपके लिए काफी इंपोर्टेंट है। इसके अलावा आपके सामने कौन कौन सी चुनौतियां देखने को मिल सकती हैं ? चलिए आगे पॉइंट में समझते हैं।

1.जैसा की आपने ऊपर पढ़ा कम्पटीशन आपके लिए एक प्राथमिक चुनौती हैं, लेकिन इसका समाधान क्या हो सकता है? निचे पढ़ें –

  • अपने कम्पटीटर से बेहतरीन क्वालिटी की चीजें मार्केट में उतारें।
  • अपने ग्राहकों को शिकायत का एक बार भी मौका ना दें।
  •  मार्किट की रणनीतियों को अच्छे से समझें।

2. आपके बिजनेस में आर्थिक मंदी जैसी चुनौतियां भी देखने को मिल सकती हैं, ऐसे में लागत पर विशेष ध्यान देना चाहिए, इसके अलावा निचे बताये गए  समाधान भी आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकते हैं।

  • अपने प्रोडक्ट में एक लिमिट दें मतलब की लोगों की जरूरतों के हिसाब से प्रोडक्ट पर लागत लगाएं। अतिरिक्त प्रोडक्ट पर खर्च ना करें।
  • खर्चों को कम करने की टिप्स के ऊपर रिसर्च करें।
  • नई मार्केट में इंटर करें, क्योंकि वहां पर लोगों की जरूरतों के हिसाब की चीजें होती हैं ऐसे में लागत में भी कमी देखी जा सकती है।  

3. अगर आप बिजनेस को डेवलप करना चाह रहे हैं तो आपको वर्कर मैनेजमेंट पर भी ध्यान देना चाहिए, ताकि कम समय में ग्राहकों को अच्छी तरह से हैंडल किया जा सके।

4. ग्राहकों की जरूरतें, आपके बिजनेस के लिए एक महत्वपूर्ण कारक साबित हो सकती है। इसलिए लोगों की जरूरतों को समझने के लिए आपको सोल्युशन की जरुरत पड़ती है, इसे आप आगे पढ़ें –

  • अपने प्रोडक्ट में वह सभी क्वालिटी provide करें जो ग्राहक की जरूरत है।
  • ग्राहकों का फीडबैक जानकर प्रोडक्ट में बदलाव किए जा सकते हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाला ब्लॉग

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? || Instagram se paise kaise kamaye || गांव देहात में चलने वाला बिजनेस || 12 Unique Business Ideas ||

 

1 thought on “होलसेल बिज़नेस प्लान: नए तरीके से शुरू करें अपना व्यवसाय और करे अच्छी कमाई”

Leave a Comment