Bihar में Panchayati Raj की निकली 15610 पदों की Vacancy जाने आवेदन कैसे करे?

Bihar panchayati Raj vacancy 2024: Bihar State Student जो फिलहाल Government Job की तलाश में हैं उनके लिए  Bihar Panchayati Raj Vacancy 2024 एक अच्छा मौका साबित हो सकता है क्योंकि इस Bharti  के लिए 10th और 12th पास Student भी आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए कुल 15610 सीटें रिक्तियों के रूप में जारी की गई है। इस भर्ती के लिए सिलेक्ट होने के बाद सैलरी  56400 रुपये प्रतिमाह हो सकती है। भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां जिसके आधार पर इस भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है जिन्हें आप आर्टिकल में आगे पढ़ सकते हैं।

Bihar Panchayati Raj Vibhag New Bharti 2024

Post Bihar Panchayati Raj Vibhag New Bharti 2024
पदों के प्रकारविभिन्न पोस्ट 
कुल पद15610
भर्ती की जगहबिहार
सैलरी अधिकतम 56400
आवेदन का प्रकारऑनलाइन 
ऑफिशियल वेबसाइट यहाँ पर चेक करें

 

Bihar Panchayati Raj Vacancy 2024 पोस्ट का विवरण

पोस्ट का विवरण  पोस्ट की कुल संख्या 
लेखपाल सह आईटी असिस्टेंट 7070
पंचायत सचिव3525
ग्राम कचहरी सहायक1400
ग्राम कचहरी न्याय मित्र2230
तकनीकी सहायक556
जिला परिषद निम्न वर्गीय लिपिक  72
जिला परिषद कनिष्ठ अभियंता 104
अन्वेक्षक28
पंचायती राज विभाग112
कार्यपालक अस्सिस्टेंट डाटा एंट्री ओपरेटर 3
कार्यालय परिचारी5

 

Bihar Panchayati Raj Vacancy 2024 Important Dates

इस भर्ती के लिए अभी तक विभिन्न तरह के कार्यक्रमों के लिए महत्वपूर्ण तिथियों को अपडेट नहीं किया गया है, परन्तु जल्दी ही विभिन्न प्रक्रिया  के लिए  अतिथियों अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

  • Bihar Panchayati Raj Bharti Apply Form Starting Date will be declared coming soon
  • Bihar Panchayati Raj Bharti Apply Form Last  Date will be declared coming soon
  • Bihar panchayati Raj Bharti Exam Date will be declared soon
  • Bihar panchayati Raj Bharti Result  Date will be declared soon

Bihar Panchayati Raj Vacancy 2024 Salary Status 

अगर कोई अभ्यर्थी Bihar panchayati Raj vacancy 2024 के लिए अप्लाई करने में Intrested  है तब उसके मन में bharti Salary से जुड़े सवाल भी जरुर उठे होंगे। इस Vacancy के लिए न्यूनतम और अधिकतम सैलरी के बारे में आप निचे पढ़ सकते हैं।

  • बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 के अनुसार अभ्यर्थी की कम से कम सैलरी 19900 रुपये प्रतिमाह रखी गई है।
  • बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 के अनुसार अभ्यर्थी की ज्यादा से ज्यादा सैलरी  56400 रुपये प्रतिमाह रखी गई है।

 

बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 के लिए महत्वपूर्ण एजुकेशन

बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 के लिए महत्वपूर्ण शैक्षणिक योग्यताएं आप निचे पढ़ सकते हैं।

  • राज्य के किसी मान्य विद्यालय से 10th क्लियर होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी intermediate  से School में पास होना चाहिए।
  • विभिन्न पद के अनुसार अभ्यर्थी के पास डिग्री और डिप्लोमा होना चाहिए।
  • अन्य पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता एक बारे में आप भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: बिहार Ration Dealer के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे। जाने आवेदन की प्रक्रिया

बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 के लिए फिक्स उम्र 

बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 के लिए निर्धारित आयु के मुताबिक ही कोई अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएगा। भर्ती से जुड़ी  उम्र के विषय में आप निचे पढ़ सकते है।

  • इस भर्ती के लिए कम से कम 21 वर्ष का अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है।
  • इस भर्ती की नोटिफिकेशन के अनुसार 45 वर्ष तक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।
  • जो लोग आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आते हैं उन्हें आयु में छूट दी जा सकती है।

बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस

इस भर्ती के अंतर्गत अभ्यर्थी का सिलेक्शन कुछ चरणों के आधार पर किया जाएगा, जिसका जिक्र ऑफिसियल नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है।

  • First Step  में Written Exam आयोजित किया जाएगा।
  • दुसरे चरण में कुशलता का निरीक्षण किया जाएगा।
  • तीसरे चरण में अभ्यर्थी के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • चौथे चरण में मेडिकल टेस्ट लिया जाता है जिसके बाद अभ्यर्थी को भारती के लिए सेलेक्ट कर लिया जाएगा।  

 

बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 फीस विवरण

बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 के अनुसार विभिन्न कास्ट के लिए कुछ शुल्क निर्धारित किया गया है।  इसलिए बिहार में रहने वाले अगर कोई अभ्यर्थी इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहता है तब उन्हें निचे बताए गए कास्ट के अनुसार शुल्क के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

  • ईडब्ल्यूएस / जनरल / बीसी / ईबीसी कास्ट वालों को इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म के 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
  • इसके अलावा एससी / एसटी / महिला वर्ग के लिए 250 रुपये तक शुल्क निर्धारित किया गया है।
  • शुल्क जमा करने के लिए कोई भी पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रोसेस की मदद से अपनी फीस को सबमिट कर सकता है।

 

बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 को अप्लाई करने में लगने वाले डॉक्यूमेंट

  • आवेदनकर्ता का अपडेट आधार कार्ड    
  • 10th क्लास की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 12th क्लास की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • विभिन्न पदों के अनुसार डिग्रियां 
  • पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो 
  • कास्ट सर्टिफिकेट 
  • मोबाइल नंबर 
  • आवेदक का सिग्नेचर
  • बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट 

Bihar Panchayati Raj Vibhag New Bharti 2024 Online Apply

Bihar panchayati Raj Vibhag bharti के लिए जब आवेदन की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी तब आप आसानी से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले आपको इस भर्ती का आवेदन प्रोसेस जरूर पता होना चाहिए, जिसके बारे में आप आगे पढ़ सकते हैं।

  • भर्ती से जुड़ी आवेदन की वेबसाइट पर विजिट करें।
  • भर्ती के सभी ऑप्शन Enable होने के बाद आपको इस वेबसाइट पर  रिक्रूटमेंट का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा।
  • ,Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने Bihar Panchayati Raj Recruitment 2024 का ऑप्शन मिल जाएगा, यहाँ पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको Apply Online का ऑप्शन भी मिल जाएगा, आपको इस आप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपके सामने new पेज के रूप में भर्ती का फॉर्म खुल जाएगा, यहाँ पर आपको फॉर्म में मांगी गई सभी पर्सनल डिटेल को टाइप कर लेना है।
  • अगले स्टेप में अपने सभी मांगे गए डॉक्यूमेंट को इस फॉर्म में upload करें।
  • अगले स्टेप में आपको अपनी Cast के हिसाब से ऑनलाइन फीस सबमिट करनी होगी।
  • आखरी स्टेप में फॉर्म को चेक करने के बाद submit कर दें और इसका प्रिंट आउट निकलवा लें।

1 thought on “Bihar में Panchayati Raj की निकली 15610 पदों की Vacancy जाने आवेदन कैसे करे?”

  1. मैं बिहार में रहकर कर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। ये जानकारी देने के लिए धन्यवाद आपका

    Reply

Leave a Comment